businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आर्थिक आंकड़ों, विदेशी संकेतों से तय होगी बाजार की चाल

Source : business.khaskhabar.com | Apr 14, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 economic data foreign signals will be decided by market move 378591नई दिल्ली। देश के चुनावी माहौल और प्रमुख कंपनियों की चौथी तिमाही के नतीजों पर नजर गड़ाए निवेशक इस समय काफी सावधानी से कदम उठा रहे हैं। ऐसे में इस सप्ताह जारी होने वाले प्रमुख आर्थिक आंकड़ों और विदेशी बाजार से मिलने वाले संकेतों से ही घरेलू बाजार की चाल तय होगी।

इस सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में तीन ही सत्रों में कारोबार होगा, क्योंकि बुधवार को महावीर जयंती के अवसर पर अवकाश के कारण बीएसई और एनएसई में कारोबार बंद रहेगा।

पिछले सप्ताह भी कुछ ऐसे ही हालात में भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर बना रहा और पांच में से तीन कारोबारी सत्रों में प्रमुख संवेदी सूचकांकों-सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी रहने के बावजूद साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गई। सप्ताह के आखिर में टीसीएस और इन्फोसिस के वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही के नतीजे हालांकि उत्साहवर्धक रहे, जिसका असर इस सप्ताह बाजार में देखने को मिल सकता है।

इस सप्ताह विप्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक व अन्य कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे घोषित होने जा रहे हैं। इसके अलावा, थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई के आंकड़े जारी होंगे। बाजार की नजर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम और डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल पर भी रहेगी। साथ ही, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों के निवेश रुझान से भी बाजार को दिशा मिलेगी।

सप्ताह के आरंभ में सोमवार को मार्च महीने की थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित महंगाई दर के आंकड़े जारी हो सकते हैं। फरवरी में थोक महंगाई दर 2.9 फीसदी दर्ज की गई थी।

अगले दिन मंगलवार को विप्रो वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही के अपने नतीजे घोषित कर सकती है।

क्रिसिल और माइंडट्री बुधवार को चौथी तिमाही के अपने नतीजे घोषित कर सकती हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज गुरुवार को और एचडीएफसी बैंक शनिवार को अपने नतीजे जारी कर सकती हैं।
 
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) इस महीने के पहले सप्ताह में आयोजित अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के विवरण जारी कर सकता है। आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष की अपनी पहली मौद्रिक समीक्षा के दौरान चार अप्रैल को प्रमुख ब्याज दर यानी रेपो रेट 6.26 फीसदी से घटाकर छह फीसदी और रिवर्स रेपो रेट छह फीसदी से घटाकर 5.75 फीसदी कर दिया था।

विदेशी आर्थिक आंकड़ों की बात करें तो जापान में मार्च महीने के और अमेरिका में फरवरी महीने के व्यापार संतुलन के आंकड़े इस सप्ताह बुधवार को जारी हो सकते हैं।

अमेरिका में मार्च महीने की खुदरा ब्रिकी के आंकड़े गुरुवार को जारी हो सकते हैं और जापान में मार्च महीने की महंगाई के आंकड़े भी गुरुवार को ही जारी होने की संभावना है। इन आंकड़ों का असर दुनिया के प्रमुख शेयर बाजारों पर देखने को मिल सकता है।

(आईएएनएस)

[@ अखरोट है सेहत के लिए फायदेमंद]


[@ खुलासा! जेनिफर बचपन में चुराती थी पैसे और...]


[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]