businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अदाणी पावर ने 600 मेगावाट की विदर्भ पावर का अधिग्रहण किया पूरा, उत्पादन क्षमता बढ़कर हुई 18,150 मेगावाट 

Source : business.khaskhabar.com | July 08, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 adani power completes acquisition of 600 mw vidarbha power production capacity increases to 18150 mw 734781अहमदाबाद । अदाणी पावर लिमिटेड (एपीएल) ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी ने 4,000 करोड़ रुपए में विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड (वीआईपीएल) का अधिग्रहण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।
 
इस अधिग्रहण के साथ, अदाणी पावर अपनी परिचालन क्षमता को 18,150 मेगावाट तक ले जाएगा, जो 2030 तक 30,670 मेगावाट परिचालन क्षमता के साथ भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट बेस लोड बिजली उत्पादन कंपनी के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करेगा।
अदाणी पावर लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसबी ख्यालिया ने कहा, "वीआईपीएल का अधिग्रहण अदाणी पावर की स्ट्रेस्ड एसेट्स के जरिए वैल्यू को अनलॉक करने की रणनीति में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। जैसा कि हम अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करना जारी रखते हैं, हम विश्वसनीय, सस्ती बेस-लोड बिजली प्रदान कर भारत के 'इलेक्ट्रिसिटी फॉर ऑल' के विजन का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो देश के सस्टेनेबल विकास को बढ़ावा देता है।"
वीआईपीएल नागपुर जिले के बुटीबोरी में स्थित 2×300 मेगावाट का घरेलू कोयला आधारित पावर प्लांट है।
वीआईपीएल दिवाला एवं दिवालियापन संहिता (आईबीसी) के तहत कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) से गुजर रही थी। 18 जून, 2025 को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ ने अदाणी पावर की समाधान योजना को मंजूरी दी। इसके बाद, 7 जुलाई, 2025 को योजना को सफलतापूर्वक लागू किया गया।
अदाणी पावर ने कहा कि वह ब्राउनफील्ड और ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के माध्यम से अपने बेस लोड बिजली उत्पादन पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है।
कंपनी वर्तमान में मध्य प्रदेश के सिंगरौली-महान, छत्तीसगढ़ के रायपुर, रायगढ़ और कोरबा के अलावा राजस्थान के कवाई में अपने मौजूदा स्थानों पर 1,600 मेगावाट के छह ब्राउनफील्ड अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट (यूएससीटीपीपी) का निर्माण कर रही है, इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में 1,600 मेगावाट का ग्रीनफील्ड यूएससीटीपीपी भी है।
कंपनी कोरबा में 1,320 मेगावाट के सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट के निर्माण को भी पुनर्जीवित कर रही है, जिसे उसने पहले अधिग्रहित किया था।
अदाणी पावर, अदाणी पोर्टफोलियो का हिस्सा है, जिसकी गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड और तमिलनाडु में थर्मल पावर प्लांट में 18,150 मेगावाट की स्थापित क्षमता है। कंपनी गुजरात में 40 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट भी संचालित करती है।
--आईएएनएस
 

[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]


[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]


[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]