businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत-अमेरिका ट्रेड डील की खबरों के बीच भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में कर रहा कारोबार

Source : business.khaskhabar.com | July 08, 2025 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 indian stock market is trading in the green amid news of india us trade deal 734782मुंबई । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा कि है कि भारत के साथ जल्द ट्रेड डील हो सकती है इस बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बेंचमार्क सूचकांक मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। 
सुबह करीब 9.30 बजे, सेंसेक्स 91.57 अंक या 0.11 प्रतिशत बढ़कर 83,534.07 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 22.25 अंक या 0.09 प्रतिशत बढ़कर 25,483.55 पर कारोबार कर रहा था। 
शुरुआती कारोबार में आईटी, पीएसयू बैंक और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में खरीदारी देखी गई। 
विश्लेषकों के अनुसार, 14 देशों पर टैरिफ लगने और भारत को सूची से बाहर करने से संकेत मिलता है कि भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही एक व्यापार समझौते की घोषणा की जाएगी। 
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वीके विजयकुमार ने कहा, "इसे बाजार द्वारा पहले ही काफी हद तक छूट दी जा चुकी है; फार्मास्यूटिकल्स जैसे सेगमेंट पर संभावित सेक्टोरल टैरिफ की डिटेल्स हैं। मार्केट रिएक्शन इन डिटेल्स पर निर्भर करेगा।" 
विशेषज्ञों ने कहा कि पिछले कारोबारी सत्र में निफ्टी थोड़ा ऊपर बंद हुआ और पिछले सत्र से बुलिश हैमर पैटर्न को फॉलो करते हुए एक ग्रीन कैंडलस्टिक बनाई। 
चॉइस ब्रोकिंग के तकनीकी विश्लेषक मंदार भोजने ने कहा, "25,500 स्तर से ऊपर की निरंतर चाल 25,750 की ओर आगे की रैली का मार्ग प्रशस्त कर सकती है। नीचे की ओर, तत्काल समर्थन स्तर 25,222 और 25,120 पर देखे जा रहे हैं, जो लॉन्ग पॉजिशन के लिए संभावित एंट्री पॉइंट के रूप में काम कर सकते हैं।" 
शुरुआती कारोबार में निफ्टी बैंक 203 अंक या 0.36 प्रतिशत बढ़कर 57,152.20 पर था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 91 अंक या 0.15 प्रतिशत जोड़कर 59,606.75 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 85.70 अंक या 0.45 प्रतिशत बढ़कर 19,035.85 पर था। 
इस बीच, सेंसेक्स पैक में कोटक महिंद्रा बैंक, इटरनल, टाटा मोटर्स, बीईएल, अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप गेनर्स रहे। जबकि टाइटन, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, एमएंडएम और सन फार्मा टॉप लूजर्स रहे। 
संस्थागत मोर्चे पर, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 7 जुलाई को 321.16 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी उसी दिन 1,853.39 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। 
एशियाई बाजारों में, सोल, हांगकांग, जापान, चीन और जकार्ता हरे रंग में कारोबार कर रहे थे, जबकि केवल बैंकॉक लाल रंग में कारोबार कर रहा था। 
अमेरिकी बाजारों में पिछले कारोबारी सत्र में, डॉव जोन्स 422.17 अंक या 0.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,406.36 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 49.37 अंक या 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,229.98 पर बंद हुआ और नैस्डैक 188.59 अंक या 0.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20,412.52 पर बंद हुआ।


--आईएएनएस


 

[@ प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर]


[@ इस ऑफिस में अपने आप चलती हैं कुर्सियां! ]


[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]