businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पशु पालकों की डिमांड से बिनौला खल 100 रुपए उछली

Source : business.khaskhabar.com | Feb 27, 2024 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 cottonseed cake rises by rs 100 due to demand from cattle herders 621426-:रजत जयंती के मौके पर एस.आर. इंडस्ट्रीज की डीलर मीट संपन्न

जयपुर। पशु पालकों की डिमांड निकलने से स्थानीय कैटलफीड मार्केट में बिनौला खल 100 रुपए उछल गई। इसके भाव यहां 3050 से 3350 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंचे। दूसरी ओर कमजोर लिवाली के चलते लाल तिल पपड़ी एवं डली में 100 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। इनके भाव क्रमश: 4000 रुपए तथा 5500 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। इस बीच पशु आहार उत्पादन में अग्रणी जैतपुरा स्थित एस.आर. इंडस्ट्रीज ने अपने रजत जयंती वर्ष के मौके पर आयोजित डीलर्स मीट में एस.आर. डायमंड एवं एस.आर. फैटप्रो प्लस नए ब्रांडों की लॉन्चिग की। इस अवसर पर ट्रांजेशन फीड, कॉफ स्टार्टर एवं ग्रोअर फीड भी बिक्री के लिए जारी किया गया। निदेशक राम गुप्ता एवं कैलाश चन्द्र गुप्ता ने उक्त नवीन उत्पादों की विस्तार से जानकारी दी। सम्मेलन में राज्य भर से आए 150 डीलरों ने हिस्सा लिया। कंपनी के पशु पोषक विशेषज्ञ डा. एमएन सिंह ने कैटलफीड की गुणवत्ता एवं निर्माण प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। मार्केटिंग हैड कपिल सोनी ने समारोह का संचालन किया। इस अवसर पर डीलरों को सम्मानित भी किया गया। 

[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]


[@ ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट]


[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]