businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कंपनी ने रोकी ‘विक्स एक्शन 500 एक्सट्रा’ की बिक्री, निर्माण भी बंद

Source : business.khaskhabar.com | Mar 15, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 company blocked vicks action 500 extra sales government ban on vicks action 500 21354मुंबई। अमेरिकी कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल की भारतीय इकाई ने सर्दी जुकाम की अपनी दवा विक्स एक्शन 500 एक्सट्रा को नियामक द्वारा प्रतिंबधित किए जाने के बाद तुरंत प्रभाव से निर्माण और बिक्री रोक दी है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। भारत में नियामकों ने इसे स्वास्थ्य के लिए संभावित रूप से खतरनाक बताते हुए प्रतिबंधित करार दिया था। विक्स एक्शन 500 एक्सट्रा में पैरासिटामोल, फेनिल्फराइन और कैफीन का निश्चित मात्रा में मिश्रण होता है। इसे स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले ही हफ्ते एक नोटिस जारी कर बैन किया था। स्वास्थ्य मंत्रालय ने खांसी में लिए जाने वाले सिरप के मिश्रण सहित ऐसी करीब 344 दवाओं को प्रतिबंधित कर दिया है जिनमें दो या अधिक दवाओं का निश्चित मात्रा में मिश्रण होता है और कहा है कि इससे मानव मात्र की सेहत को ‘जोखिम’ है और इसके सुरक्षित विकल्प मौजूद हैं।
क्यों पाबंदी लगाई......

 केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त एक विशेषज्ञ समिति ने मामले की जांच की है। समिति की सिफारिशों पर सरकार इससे संतुष्ट है कि जनहित में इन उत्पादों की देश में बिक्री एवं वितरण का नियमन किया जाए। इन मिश्रणों में क्लोफेनिरेमाइन माइलेट और कोडीन सिरप शामिल हैं जो कोरेक्स के लोकप्रिय नाम से जाना जाता है।