businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैपिडएक्स स्टेशन का किया निरीक्षण

Source : business.khaskhabar.com | Oct 12, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 chief minister yogi adityanath inspected rapidx station 592911गाजियाबाद। दिल्ली से मेरठ तक चलने वाली रैपिडएक्स मेट्रो ट्रेन का निरीक्षण करने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद पहुंचे। उन्होंने स्टेशन पहुंचकर वहां का निरीक्षण किया। उनके साथ जिला प्रशासन के अधिकारी और एनसीआरटीसी के अधिकारी मौजूद रहे।

रैपिडएक्स रेल का उद्घाटन जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं। जिसके लिए जिला प्रशासन और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैपिडएक्स के गाजियाबाद स्थित साहिबाबाद स्टेशन का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

रैपिड रेल का पहला फेज पूरी तरह तैयार है। ये फेज गाजियाबाद में दुहाई डिपो से साहिबाबाद स्टेशन तक है। इसकी लंबाई 17 किलोमीटर है। पहले फेज में कुल पांच स्टेशन पड़ेंगे। इनमें दुहाई डिपो, दुहाई, गुलधर, गाजियाबाद और साहिबाबाद स्टेशन शामिल हैं। पहले फेज में रैपिडएक्स ट्रेन का संचालन नवरात्रि में प्रारंभ होने वाला है। शुभारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे।

पहले फेज के पांचों स्टेशनों पर वाहन पार्किंग बना ली गई है। इन पार्किंग में साइकिल, मोटर साइकिल-स्कूटर और चौपहिया (कार-एसयूवी) वाहनों के खड़ा करने की व्यवस्था होगी। इसी के मद्देनजर पार्किंग शुल्क भी अलग-अलग श्रेणी में निर्धारित किया गया है।

एनसीआरटीसी की पार्किंग की खास बात है कि इन स्टेशनों पर पिक एंड ड्रॉप के लिए आने वाले वाहनों की शुरुआती 10 मिनट तक की पार्किंग नि:शुल्क रहेगी और अगर इससे ज्यादा देर तक वाहन खड़ा किया जाता है तो पार्किंग शुल्क देना होगा। वैसे एनसीआरटीसी नीतिगत रूप से पब्लिक ट्रांसपोर्ट से आने-जाने वाले लोगों के पक्ष में है। 10 मिनट से लेकर 6 घंटे तक के लिए बाइक के लिए 10 और कार के लिए 25 रुपए की फीस रखी गई है। बाद में अगले 6 घंटे तक बाइक के लिए 25 और कार के लिए 50 हो जाएगी।

साहिबाबाद स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए तीन प्रवेश-निकास द्वार बनाए गए हैं। एक प्रवेश द्वार को यूपीएसआरटीसी के साहिबाबाद बस अड्डे से जोड़ा गया है, दूसरा प्रवेश निकास द्वार सड़क के दूसरी ओर बनाया गया है और तीसरा प्रवेश-निकास द्वार साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 की ओर बनाया गया है।

खास बात यह है कि इस स्टेशन के तीनों प्रवेश निकास-द्वारों पर यात्रियों के लिए पार्किंग बनाई गई है। गाजियाबाद स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन के सामने ही एक बड़ी पार्किंग बनाई गई है। गुलधर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए दो प्रवेश-निकास द्वार बनाए गए हैं और इन दोनों प्रवेश-निकास द्वारों के बाहर वाहन पार्किंग बनाई गई है।

दुहाई स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए चार प्रवेश-निकास द्वार बनाए गए हैं और चारों प्रवेश द्वार पर एक-एक पार्किंग बनाई गई है। एनसीआरटीसी पार्किंग का मैनेजमेंट ऑपरेशन और मेंटनेंस संभालने वाली कंपनी डीबी आरआरटीएस इंडिया करेगी।

एनसीआरटीसी ने भारत की प्रथम रीजनल रेल के पहले कॉरिडोर के ऑपरेशन और मेंटनेंस कार्य के लिए डॉयचे बान इंडिया (डीबी इंडिया) के साथ करार किया है। इसके अंतर्गत पूरे 82 किमी लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के व्यापक ऑपरेशन और मेंटनेंस का कार्य डॉयचे बान इंडिया 12 वर्ष के लिए करेगी।(आईएएनएस)

[@ फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....]


[@ ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट]


[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]