businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विंडसर EV प्रो का लॉन्च: भारतीय EV बाजार में प्रतिस्पर्धा और नवाचार को बढ़ावा

Source : business.khaskhabar.com | May 17, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 launch of windsor ev pro fuelling competition and innovation in the indian ev market 722863मुंबई। विंडसर EV प्रो ने भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बाजार में अपनी शुरुआत की है, जो इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए तैयार है। कंपनी ने अपनी इस फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार को देश भर के डीलरशिप पर पेश किया है, जिससे ग्राहक इसे करीब से देख सकें और टेस्ट ड्राइव कर सकें। 
विंडसर EV प्रो की सबसे खास बात इसकी 449 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज वाला बड़ा बैटरी पैक है, जो लंबी दूरी की यात्रा के लिए उपयुक्त है। हालांकि, रियल ड्राइविंग कंडीशन में इसकी रेंज लगभग 375 किलोमीटर है, जो इस सेगमेंट में अभी भी प्रभावशाली है। कंपनी ने इस कार की शुरुआती कीमत 17.50 लाख रुपये रखी थी, लेकिन अब यह बढ़कर 18.10 लाख रुपये हो गई है। 
विंडसर का "बैटरी ऐज अ सर्विस" (BaaS) मॉडल एक महत्वपूर्ण व्यावसायिक रणनीति है। इसके तहत, ग्राहक कार को 13.10 लाख रुपये में खरीद सकते हैं और बैटरी को 4.5 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से किराए पर ले सकते हैं। यह मॉडल EV की प्रारंभिक लागत को कम करता है और ग्राहकों की चिंता को दूर करता है, साथ ही कंपनी के लिए एक नई राजस्व धारा भी बनाता है। 
डिजाइन के मामले में, विंडसर EV प्रो में नए 18-इंच के एलॉय व्हील्स, कनेक्टेड एलईडी लाइट बार और फ्लश डोर हैंडल्स जैसे आधुनिक फीचर्स हैं, जो इसे प्रीमियम लुक देते हैं। कंपनी ने तीन नए रंग भी पेश किए हैं, जो युवा ग्राहकों को आकर्षित कर सकते हैं। विंडसर EV प्रो में V2V (व्हीकल टू व्हीकल) और V2L (व्हीकल टू लोड) जैसी उन्नत तकनीकें हैं, जो इसे प्रतिस्पर्धियों से अलग करती हैं। 
सुरक्षा के लिए, इसमें लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी और पावर्ड टेलगेट जैसी सुविधाएं भी हैं। विंडसर EV प्रो का लॉन्च भारतीय EV बाजार के लिए एक महत्वपूर्ण घटना है। यह न केवल ग्राहकों को अधिक विकल्प प्रदान करता है, बल्कि अन्य निर्माताओं को भी बेहतर उत्पाद और सेवाएं पेश करने के लिए प्रेरित करता है।

[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]


[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]


[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]