businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इमामी का चौथी तिमाही में मुनाफा 41.9 प्रतिशत घटा, आय भी 8.3 प्रतिशत गिरी 

Source : business.khaskhabar.com | May 17, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 emami profit fell 419 percent in the fourth quarter income also fell by 83 percent 722730मुंबई। एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इमामी लिमिटेड ने शुक्रवार को बताया कि वित्त वर्ष 2025 की जनवरी-मार्च तिमाही (चौथी तिमाही) में उसका शुद्ध लाभ 41.9 प्रतिशत घटकर 162.17 करोड़ रुपए रह गया, जबकि पिछली तिमाही (दिसंबर तिमाही) में यह आंकड़ा 278.98 करोड़ रुपए था। 
जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी की आय 8.3 प्रतिशत घटकर 963.05 करोड़ रुपए रह गई, जबकि वित्त वर्ष 2025 की दिसंबर तिमाही में यह 1,049.48 करोड़ रुपए थी।
कुल खर्च भी चौथी तिमाही में लगभग 4.62 प्रतिशत बढ़कर 743.61 करोड़ रुपए हो गया, जबकि पिछली तिमाही में यह 710.79 करोड़ रुपए था।
हालांकि, वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में इमामी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 8.9 प्रतिशत बढ़कर 162.17 करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 148.90 करोड़ रुपए था।
कंपनी की कंसोलिडेटेड आय भी वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 8.1 प्रतिशत बढ़कर 963.05 करोड़ रुपए हो गई है। 
पूरे वित्त वर्ष 25 में इमामी ने 3,809.19 करोड़ रुपए की आय अर्जित की, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 6.5 प्रतिशत अधिक है।
पूरे वित्त वर्ष 25 के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 11.5 प्रतिशत बढ़कर 806.46 करोड़ रुपए हो गया।
इमामी के ग्लोबल ऑपरेशंस में चौथी तिमाही में 6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। 
इमामी के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हर्ष वी अग्रवाल ने कहा कि कंपनी के घरेलू व्यवसाय में चौथी तिमाही में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसकी वजह वॉल्यूम में 7 प्रतिशत का इजाफा होना है।
कंपनी के वाइस चेयरमैन और पूर्णकालिक निदेशक मोहन गोयनका ने कहा कि कंपनी ने वर्ष के दौरान 25 से अधिक नए उत्पाद लॉन्च किए और वित्त वर्ष 26 में मजबूत वृद्धि की उम्मीद है।
बोर्ड ने 2 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड को मंजूरी दी, जिससे वित्त वर्ष 25 के लिए कुल डिविडेंड भुगतान 10 रुपए प्रति शेयर हो गया है।


--आईएएनएस
 /

[@ प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर]


[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]


[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]