businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फैशन कंपनी कैंटाबिल का चौथी तिमाही में मुनाफा 34 प्रतिशत से अधिक गिरा

Source : business.khaskhabar.com | May 17, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 fashion company cantabils profit fell by more than 34 percent in the fourth quarter 722727मुंबई । फैशन कंपनी कैंटाबिल रिटेल इंडिया लिमिडेट ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए। जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी के मुनाफे में 34 प्रतिशत से अधिक की कमी देखने को मिली है।  
स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी ने बताया, चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 22.51 करोड़ रुपए रहा है, जो पिछली तिमाही के 34.38 करोड़ रुपए से लगभग 34.54 प्रतिशत कम है।
मार्च तिमाही में कंपनी की परिचालन से आय में मामूली गिरावट देखने को मिली है। 
चौथी तिमाही में कंपनी की आय घटकर 219.02 करोड़ रुपए रह गई, जबकि तीसरी तिमाही में यह 222.91 करोड़ रुपए थी, जो लगभग 1.75 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है।
कर से पहले मुनाफा (पीबीटी) तिमाही आधार पर 33.78 प्रतिशत कम होकर 29.92 करोड़ रुपए हो गया है। 
हालांकि, सालाना आधार पर कैंटाबिल ने दमदार प्रदर्शन किया है। पूरे वित्त वर्ष 25 के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 24 के 62.22 करोड़ रुपए से 20.31 प्रतिशत बढ़कर 74.86 करोड़ रुपए हो गया।
परिचालन से आय 17.61 प्रतिशत बढ़कर 729.51 करोड़ रुपए हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 620.28 करोड़ रुपए था।
कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विजय बंसल ने चुनौतीपूर्ण खुदरा माहौल के बावजूद कंपनी के पूरे वर्ष के परिणामों पर खुशी जताई। 
उन्होंने कहा कि 15 प्रतिशत से अधिक की मजबूत वॉल्यूम वृद्धि और ग्राहक-केंद्रित रणनीति ने कंपनी को वित्त वर्ष 25 में रिकॉर्ड आय और मुनाफे तक पहुंचने में मदद की।
बंसल ने कहा कि मांग में सुधार के संकेत और सामान्य से अधिक मानसून की भविष्यवाणी से भविष्य से कंज्यूमर सेंटीमेंट में सुधार होने की संभावना है।
बंसल ने यह भी कहा कि कैंटाबिल अपने ब्रांड को मजबूत करने, बाजार में अपनी पहुंच बढ़ाने और ग्राहक सुविधा बढ़ाने पर केंद्रित है।
वित्त वर्ष 2025 के दौरान कंपनी ने नेट आधार पर 66 नए आउटलेट खोलकर अपनी स्टोर नेटवर्क का विस्तार किया है।कंपनी ने 2000 में नई दिल्ली में अपना पहला स्टोर लॉन्च किया था।
--आईएएनएस
 

[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]


[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]


[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]