सिट्रोन C3 अब CNG विकल्प में, डीलर लगाएंगे किट
Source : business.khaskhabar.com | May 16, 2025 | 
नईदिल्ली। सिट्रोन इंडिया ने अपनी एंट्री-लेवल कार C3 को CNG वैरिएंट में पेश किया है। हालांकि, ग्राहकों को यह कार CNG किट फिटिंग के साथ मिलेगी, जिसे डीलर द्वारा लगाया जाएगा। CNG किट लगने के बाद कार की एक्स-शोरूम कीमत बेस वैरिएंट से 93,000 रुपये अधिक होगी, जिससे सिट्रोन C3 CNG की शुरुआती कीमत 7.16 लाख रुपये होगी।
सिट्रोन इंडिया डीलरशिप ने C3 हैचबैक में CNG किट की आपूर्ति और स्थापना के लिए Lovato के साथ समझौता किया है। सिंगल सिलेंडर CNG किट में 55 लीटर की क्षमता है, और कंपनी का दावा है कि एक फुल टैंक पर कार 170 से 200 किमी तक चल पाएगी।
सिट्रोन ने स्पष्ट किया है कि CNG किट केवल 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ उपलब्ध है, जो पेट्रोल पर 82hp की पावर और 115Nm का टॉर्क पैदा करता है। हालांकि, CNG पर आउटपुट के आंकड़े अभी तक जारी नहीं किए गए हैं। कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है।
सिट्रोन का यह भी दावा है कि रियर सस्पेंशन को अपग्रेड किया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि राइड क्वालिटी स्टैंडर्ड पेट्रोल मॉडल से अलग न हो। C3 CNG चार वैरिएंट में उपलब्ध होगी: लाइव, फील, फील (O) और शाइन, जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 7.16 लाख रुपये से 9.24 लाख रुपये तक है। कंपनी CNG कंपोनेंट के लिए C3 की तरह ही 3 साल/1 लाख किलोमीटर की वारंटी दे रही है।
सिट्रोन C3 के फीचर्स में सेफ्टी के लिए स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सेंटर कंसोल से डोर एरिया में रिपोजिशन किए गए पावर विंडो स्विच और इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर शामिल हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति स्विफ्ट, टाटा पंच, हुंडई एक्सटर और रेनो काइगर जैसे मॉडल से होगा।
[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]
[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]
[@ कमाल के 5 टिप्स साल भर शरीर को हेल्दी बनाएं]