businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जीएसटी परिषद की सिफारिशें मानने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें बाध्य नहीं : सुप्रीम कोर्ट

Source : business.khaskhabar.com | May 19, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 central and state governments are not bound to accept the recommendations of the gst council supreme court 515096नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि जीएसटी परिषद की सिफारिशों को मानने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारें बाध्य नहीं हैं। जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली खंडपीठ ने कहा कि भारत में सहकारी संघीय व्यवस्था है और इसी वजह से जीएसटी परिषद की सिफारिशों का महत्व बस प्रेरित करने का है। भारत में केंद्र और राज्य दोनों के पास जीएसटी से संबंधित कानून बनाने का अधिकार है।

खंडपीठ ने कहा कि जीएसटी परिषद को केंद्र तथा राज्य सरकारों के बीच व्यावहारिक समाधान निकालने के लिए जीएसटी परिषद को सौहाद्र्रपूर्ण तरीके से काम करना चाहिये।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अनुच्छेद 246ए के तहत संसद और विधानसभायें कर संबंधी मामलों में कानून बनाने का समान अधिकार रखती हैं।

--आईएएनएस

[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]


[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]


[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]