businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बीपीसीएल, हमसफर ने दिल्ली में डीजल की डोरस्टेप डिलीवरी के लिए हाथ मिलाया

Source : business.khaskhabar.com | July 20, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bpcl humsafar join hands for doorstep delivery of diesel in delhi 485340नई दिल्ली। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने राष्ट्रीय राजधानी में 20 लीटर जेरीकैन में डीजल की डिलीवरी के लिए दिल्ली मुख्यालय वाले स्टार्ट-अप- हमसफर इंडिया के साथ हाथ मिलाया है। दरवाजे पर डिलीवरी की सुविधा 20 लीटर से कम मात्रा में डीजल की मांग करने वाले ग्राहकों के लिए है।

जेरीकैन में डोरस्टेप डीजल डिलीवरी, जिसका शीर्षक 'सफर 20' है, से छोटे उद्योगों, मॉल, अस्पतालों, बैंकों, निर्माण स्थलों, किसानों, मोबाइल टावरों, शिक्षा संस्थानों के साथ-साथ छोटे उद्योगों को लाभ होने की उम्मीद है।

दरवाजे पर डीजल की थोक आपूर्ति कुछ समय पहले ही शुरू हो चुकी है। नई पहल से छोटे आवश्यकता वाले ग्राहकों को लाभ होगा।

बीपीसीएल ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी राज्यों में इस 20 लीटर जेरीकैन सेवा को लॉन्च करने की भी योजना बनाई है, क्योंकि अधिकांश रिसॉर्ट होटल, उद्योग और फार्म दूरदराज के इलाकों में हैं और मोटरसाइकिल पर दी जा सकने वाली यह सेवा इन राज्यों में पर्यटकों के लिए बहुत मददगार होगी।

इससे पहले, डीजल के उपभोक्ताओं को बैरल में खुदरा दुकानों से इसे खरीदना पड़ता था। कुशल ऊर्जा वितरण बुनियादी ढांचे की कमी थी। डोरस्टेप डीजल डिलीवरी से ऐसी कई समस्याओं का समाधान होने की उम्मीद है और यह थोक उपभोक्ताओं को कानूनी तरीके से डीजल उपलब्ध कराएगी। (आईएएनएस)

[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]


[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]


[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]