businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वाहन बिक्री में सबसे बडी मासिक गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Jan 10, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 biggest dip in vehicle sales in december 155012नई दिल्ली। नोटबंदी के कारण पिछले साल दिसंबर में वाहनों की बिक्री 18.66 प्रतिशत घट गयी। पिछले 16 साल में वाहनों की बिक्री में यह सबसे बडी मासिक गिरावट है। ऑटोमोबाइल कंपनियों के संगठन सियाम के ताजा आंकडों के अनुसार स्कूटर, मोटरसाइकिल और कारों सहित ज्यादातर वाहनों की श्रेणी में दिसंबर में भारी गिरावट दर्ज की गई।

नोटबंदी के तहत 1000 और 500 रूपये के पुराने नोटों को चलन से बाहर करने की सरकार की घोषणा के बाद जनता के पास नकदी की तंगी से वाहन बिक्री पर इसका असर हुआ है। सियाम के आंकडों के मुताबिक दिसंबर 2016 में विभिन्न श्रेणियों के वाहनों की बिक्री 18.66 प्रतिशत घटकर 12,21,929 रही। वहीं एक साल पहले दिसंबर में यह कुल मिलाकर 15,02,314 थी।

सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने कहा,दिसंबर 2000 के बाद यह विभिन्न प्रकार के वाहनों की बिक्री में आई सबसे ब़डी गिरावट है। उस समय गिरावट 21.81 प्रतिशत थी। इसकी बडी वजह नोटबंदी के कारण कैश की कमी और ग्राहकों द्वारा खरीददारी नहीं करना है। उन्होंने कहा कि दिसंबर में हल्के वाणिज्यिक वाहनों की श्रेणी को छोड वाहनों की अन्य सभी श्रेणियों में बिक्री कम हुई है। हल्के वाहनों की श्रेणी में बिक्री 1.15 प्रतिशत बढकर 31,178 वाहन रही है।

[@ बॉडी पार्ट्स से जानें कौन होगी आपकी लेडी लक]


[@ 2017 कैसा रहेगा आपके लिए, जानिए- राशिफल से]


[@ विराट कोहली इन 17 वनडे में कर चुके हैं कप्तानी, ऐसा रहा प्रदर्शन]