businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एल्टिको कैपिटल ने नोएडा परियोजना में 430 करोड़ रुपये निवेश किए

Source : business.khaskhabar.com | Dec 25, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 altico capital invests rs 430 cr in noida project 281388नई दिल्ली। एल्टिको कैपिटल ने सुपरटेक ग्रुप द्वारा विकसित नोएडा परियोजना में 430 करोड़ रुपये का निवेश किया है। एल्टिको कैपिटल के सीईओ संजय ग्रेवाल ने कहा, ‘‘सुपरटेक के साथ जुडऩा हमारे लिए बेहद खुशी की बात है, जो एनसीआर के सबसे बड़े रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है और एनसीआर में विकास के दृष्टिकोण के साथ चार करोड़ वर्गफुट रिहायशी एवं कॉमर्शियल परियोजनाओं की डिलीवरी दे चुका है।’’

ग्रेवाल ने कहा, ‘‘यह ग्रुप के साथ एल्टिको का पहला निवेश है और नोएडा के सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक की केपटाउन परियोजना के विकास के लिए किया गया है, जिसमें ओआरबी और केपलक्स टॉवर्स शामिल हैं। सेक्टर-74 मुख्य रूप से रिहायशी सेक्टर है और रिहायशी माइक्रो-मार्केट का एक हिस्सा है, जो नोएडा एक्सप्रेसवे और नोएडा सिटी सेंटर से अच्छी तरह से कनेक्टेड है। परियोजना निर्माणाधीन मेट्रो लाइन के नजदीक है, जो एक ओर नोएडा सिटी सेंटर तथा दूसरी ओर नोएडा एक्सप्रेसवे के साथ जुड़ी है।’’

सुपरटेक लिमिटेड के अध्यक्ष आर.के. अरोड़ा ने कहा, ‘‘देश की सबसे बड़ी विदेशी स्वामित्व की एनबीएफसी, एल्टिको के साथ जुडऩा हमारे लिए गर्व की बात है। इस निवेश के द्वारा हम नोएडा के सेक्टर 74 में ओआरबी की डिलीवरी 18-24 महीने के अंदर दे सकेंगे। हम अपने सभी हितधारकों को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करना चाहते हैं।’’

सुपरटेक केपटाउन एनसीआर के सबसे बड़े ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में एक है, जिसमें 8000 रिहायशी फ्लैट हैं। ये सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं, जैसे 100 बेड से युक्त अस्पताल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कम्युनिटी सुविधाएं, कन्वीनिएंट शॉपिंग, हेल्थ क्लब आदि। केपटाउन कुल 1.1 करोड़ वर्गफुट में फैली है।
(आईएएनएस)

[@ कैसे शुरू किया था मशहूर सिंगर सोनू ने अपना सफर]


[@ आज भी रहस्य, इस कुएं में कहां से आती है नीली रोशनी]


[@ रूखी त्वचा के लिए महंगा नहीं सस्ता और असदार घरेलू इलाज]


Headlines