businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दिवाली के बाद भी हुंडई की कारों में भारी डिस्काउंट

Source : business.khaskhabar.com | Nov 10, 2014 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 after Diwali discounts on Hyundai carsनई दिल्ली। देश की दूसरे नंबर की कार निर्माता कंपनी हुंडई ने दिवाली के बाद भी अपनी कई कारों के डीजल मॉडल्स पर भारी ऑफर दे रही है। कंपनी यह ऑफर अपनी नेवर बिफोर नंवबर बोनोंजा के तहत दे रही है।

हुंडई वर्ना पर है सबसे ज्यादा ऑफर इस पॉपुलर सेडान कार पर कंपनी की ओर से 58000 रूपए का भारी ऑफर दिया जा रहा है। वर्ना डीजल 14 लीटर और 1.6लीटर डीजल इंजन मॉडल में उपलब्ध है। फीचर्स के आधार पर इसमें कई सारे वेरियंट की च्वॉयस दी गई है। यह कार होंडा सिटी, स्कॉडा रेपिड, फोक्सवॉगेन वेंटो, फोर्ड फिएस्टा की टक्कर वाली कार है। हुंडई ग्रैंड आई10 पर ऑफर- कंपनी की ओर से आई10 और ग्रैंड आई10 के डीजल मॉडल्स पर भारी ऑफर दिया जा रहा है।

इसके तहत ग्राहक अपने 31000 रूपए की बचत कर सकते हैं। यह कार होंडा जैज, रेनो पल्स, फोक्सवॉगेन पोलो, मारूति स्विफ्ट के सेगमेंट वाली कार है। हुंडई एक्सेंट पर ऑफर- यह कंपनी की नई कॉम्पेक्ट सेडान कार है जिसका कोई भी डीजल मॉडल लेने आप सीधे ही 33000 रूपए की बचत कर सकते हैं। कंपनी ने इस कार को मारूति स्विफ्ट डिजायर की टक्कर में उतारा है।