वीडियोकान ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, कीमत 10,490 रूपए
Source : business.khaskhabar.com | Oct 21, 2014 | 

नई दिल्ली। मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी वीडियोकान मोबाइल फोन्स ने नया स्मार्टफोन इंफिनियम ग्रेफाइट उतारा जिसकी कीमत 10,499 रूपए है। कंपनी ने यहां बताया कि 1.3 गीगाहट्र्ज क्वाड कोर प्रोसेसर, एक जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले इस नए स्मार्टफोन में एंड्रायड 4.4 किटकैट आपरेटिंग सिस्टम है। इसका स्क्रीन 4.7 इंच है और इसमें 1800 एमएएच की बैटरी है। ग्रेफाइट में आठ मेगापिक्सल (एमपी) का रियर और पांच मेगापिक्सल (एमपी) का फ्रंट कैमरा है। कंपनी इसमें फोटो को आकर्षक बनाने वाला साफ्टवेयर भी दिया है। उसका उद्देश्य किफायती एवं आत्याधुनिक प्रौद्योगिकी की चाहत रखने वाले ग्राहकों को अपनी ओर आर्कषित करना है।