मई में वाहनों की बिक्री 13.22 फीसदी बढी
Source : business.khaskhabar.com | Jun 10, 2014 | 

नई दिल्ली। देश में स्थिर सरकार के गठन से आर्थिक स्तर पर सुधारों की उम्मीद में इस वर्ष मई में वाहनों की घरेलू बिक्री 13.22 प्रतिशत बढकर 1698138 वाहन हो गई है। जबकि पिछले वर्ष के इसी महीने में 1499893 वाहन बेचे गए थे।
भारतीय वाहन निर्माताों के संगठन सियाम के आंकडों के मुताबिक इस दौरान घरेलू बाजार में 148577 यात्री कारों की बिक्री की गई है जो वर्ष 2013 के मई महीने के 144132 इकाई से 3.08 प्रतिशत अधिक है। मोटरसाइकिलों की बिक्री 881288 इकाई से 11.71 प्रतिशत बढकर 984469 इकाई पर पहुंच गई है। आलोच्य माह में दुपहिया वाहनों की कुल बिक्री इसके पिछले वर्ष के इसी महीने के 1206173 की तुलना में 16.3 प्रतिशत की बढोतरी के साथ 1402830 पर पहुंच गई है।
सियाम ने कहा कि हालांकि इस दौरान व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में गिरावट र्दज की गई है और यह 55458 वाहनों से 15.28 प्रतिशत घटकर 46986 इकाई रह गई है। आलोच्य अवधि में तिपहिया वाहनों की बिक्री 35904 इकाई से 12.44 प्रतिशत बढकर 40369 इकाई पर पहुंच गई है।