टैबलेट की बिक्री 17.5 फीसदी घटी
Source : business.khaskhabar.com | Jun 20, 2014 | 

नई दिल्ली। टैबलेट की बिक्री चालू वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 17.5 प्रतिशत घटकर 7.5 लाख इकाई रही। फैबलेट की बढती लोकप्रियता तथा टैबलेट में बीआईएस प्रमाणकरण का मुद्दा जुडा होने के कारण इसकी बिक्री कम हुई है।
सीएमआर की टैबलेट, पीसी बाजार की तिमाही समीक्षा के अनुसार जनवरी-मार्च, 2014 में 30 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा 746,463 टैबलेट बेचे गए। कंपनियों ने वर्ष 2013 की पहली तिमाही में 905,594 टैबलेट बेचे थे जबकि पिछले साल अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यह संख्या 1,032,739 इकाई थी।
सीएमआर के प्रमुख विश्लेषक (दूरसंचार मामलों) फैजल कावूसा ने कहा, बीआईएस प्रमाणपत्र के मुद्दे का अस्थायी प्रभाव पडा हैं, हालांकि फैबलेट की बढती लोकप्रियता से टैबलेट का आकर्षण कम हुआ है। फैबलेट में फोन करने की सुविधा होती है, साथ ही यह टैबलेट भी है।