businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इस्पात उत्पादन अगस्त में 1.7 फिसदी बढा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 23, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Steel production in August increased 1.7 percentनई दिल्ली। विश्व इस्पात संघ के ताजा आंकडों के अनुसार देश का इस्पात उत्पादन अगस्त में 1.7 प्रतिशत बढकर 70.2 लाख टन रहा। यह वैश्विक औसत से कहीं बेहतर है। विश्व स्पात संघ के अनुसार, इस दौरान वैश्विक स्तर पर इस्पात उत्पादन औसतन 1.4 प्रतिशत बढ़कर 13.5 करो़ड टन रहा। देश का इस्पात उत्पादन बेहतर रहने की वजह यह है कि ज्यादातर प्रमुख कंपनियों ने माह के दौरान उंचा उत्पादन किया। वहीं दूसरी ओर वैश्विक उत्पादन की वृद्धि दर में सुस्ती की वजह यह है कि दुनिया के सबसे ब़डे इस्पात उत्पादक चीन में उत्पादन कम रहा। जुलाई में भी चीन का इस्पात उत्पादन मात्र डेढ़ प्रतिशत बढा था। अगस्त में चीन का उत्पादन मात्र एक प्रतिशत बढ़कर 6.9 करो़ड टन रहा, जो अगस्त, 2013 में 6.82 करोड टन रहा था। हालांकि, यदि जनवरी से अगस्त की अवधि में वैश्विक इस्पात उत्पादन की बात की जाए, तो उत्पादन में बढ़ोतरी का वैश्विक औसत उत्पादन वृद्धि 2.4 प्रतिशत रही है, जो भारत के 1.8 प्रतिशत से कहीं बेहतर है। इस साल के पहले आठ महीनों में वैश्विक स्तर पर इस्पात उत्पादन बढ़कर 109.6 करो़ड टन पर पहुंच गया, जबकि इस अवधि में भारत में 5.6 करो़ड टन का इस्पात उत्पादन हुआ। वहीं चीन का उत्पादन इस अवधि में 55 करो़ड टन रहा। इस साल के पहले आठ महीनों के बाद वैश्विक स्तर पर इस्पात उत्पादन में भारत चौथे स्थान पर बना हुआ है। पहले स्थान पर चीन है। उसके बाद जापान व अमेरिका का नंबर आता है। पिछले चार साल से इस्पात उत्पादन में भारत चौथे स्थान पर कायम है।