नई दिल्ली। यात्रियों को लुभाने के लिए सस्ती हवाई यात्रा के लिए विमान कंपनियों में कडी प्रतिस्पर्द्धा लगातार जारी है। इस मुकाबले को और रोचक बनाते हुए स्पाइसजेट ने यात्रियों को लुभाने के लिए शानदार ऑफर निकाला है। स्पाइसजेट ने मंगलवार को 1 रूपए की कीमत से शुरू होने वाली डोमेस्टिक एयर टिकट बुकिंग की घोषणा की है।
1 जुलाई से शुरू होने वाली इस स्कीम्स के टिकटों की बुकिंग सिर्फ तीन दिनों, 1 से 3 अप्रैल 2014 के लिए है। इसमें टिकटों की बेस प्राइस एक रूपए हैं जिसमें टैक्स और अतिरिक्त फीस नहीं जोडा गया है। यानी आपको बेस प्राइस एक रूपया के अलावा टैक्स और अतिरिक्त फीस भी देना होगा। सेल के जरिए बेचे जाने वाले टिकट स्पाइस जेट की डायरेक्ट फ्लाइट्स के लिए होंगे।
स्पाइस जेट की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि 1 अप्रैल से 3 अप्रैल के बीच स्पाइस जेट की वेबसाइट पर टिकट बुक किए जा सकते है। छूट भले ही तीन दिनों की है लेकिन यह माना जा रहा है कि टिकटों की बुकिंग जल्द खत्म हो सकती हैं।