businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार में उछाल : सेंसेक्स 22000 के पार, निफ्टी का नया रिकॉर्ड

Source : business.khaskhabar.com | Mar 24, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Sensex, Nifty hit fresh record highमुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को शुरूआती कारोबार में तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 22000 के स्तर पार कर लिया है जबकि निफ्टी भी 6575 का स्तर छू लिया है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 264.52 अंक यानि 1.22 फीसदी की बढ़त के साथ 22019 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 80.24 अंक यानि 1.24 फीसदी चढ़कर 6568 के स्तर पर आ गया है। बाजार में स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी बढत देखी जा रही है।

वहीं मिडकैप शेयर भी तेजी के साथ दौ़ड लगा रहे हैं। बाजार में सबसे ज्यादा तेजी बैंकिंग सेक्टर में देखी जा रही है। वहीं ऑयल एंड गैस, पावर, मेटल,रियल्टी और ऑटो शेयर भी 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और एफएमसीजी शेयरों में हल्की तेजी है। बाजार के दिग्ग्जों में आईसीआईसी बैंक 2.45 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है वहीं कोल इंडिया 2.13 फीसदी चढ़ा है। एक्सिस बैंक में 2.11 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और एसबीआई 1.87 फीसदी ऊपर है। टाटा पावर में 1.83 फीसदी के उछाल पर कारोबार हो रहा है। गिरने वाले दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को में 1.90 फीसदी की कमजोरी देखी जा रही है और एशियन पेंट्स 0.67 फीसदी फिसला है। एसीसी में 0.5 फीसदी की सुस्ती पर कारोबार हो रहा है। इंफोसिस, पीएनबी और जेपी एसोसिएट्स में 0.3 फीसदी नीचे कारोबार हो रहा है।

सुबह लगभग 9.21 बजे 175.15 अंकों की तेजी के साथ 21,930.47 पर तथा निफ्टी भी लगभग इसी समय 56.25 अंकों की तेजी के साथ 6,551.15 पर कारोबार करते देखे गए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 72.18 अंकों की तेजी के साथ 21,827.50 पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 15.60 अंकों की तेजी के साथ 6,510.50 पर खुला।