businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स, निफ्टी में 2 फीसदी से अधिक तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Jan 03, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Sensex, Nifty faster than 2 percentमुंबई। देश के शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में दो फीसदी से अधिक तेजी दर्ज की गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह 2.37 फीसदी या 646.12 अंकों की तेजी के साथ शुक्रवार को 27,887.90 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.37 फीसदी या 194.75 अंकों की तेजी के साथ 8,395.45 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 शेयरों में पिछले सप्ताह तेजी रही। भेल (9.39 फीसदी), सेसा स्टरलाईट (7.09 फीसदी), टाटा मोटर्स (5.49 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (5.19 फीसदी) और एचडीएफसी (5.18 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स में गिरावट वाले तीन शेयरों में रहे महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.40 फीसदी), बजाज ऑटो (0.83 फीसदी) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (0.38 फीसदी)। गत सप्ताह मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में करीब चार फीसदी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 4.1 फीसदी या 414.35 अंकों की तेजी के साथ 10,530.20 पर और स्मॉलकैप 3.79 फीसदी या 413.26 अंकों की तेजी के साथ 11,308.15 पर बंद हुआ। बुधवार 31 दिसंबर 2014 को जारी आंक़डे के मुताबिक अप्रैल-नवंबर 2014 अवधि में देश का वित्तीय घाटा 83.08 अरब डॉलर रहा, जो समग्र वर्ष के लक्ष्य का 98.9 फीसदी है। एक साल पहले समान अवधि में यह अनुपात 93.9 फीसदी था। बुधवार को ही जारी एक अन्य आंक़डे के मुताबिक आठ प्रमुख औद्योगों की विकास दर नवंबर 2014 में 6.7 फीसदी रही।
अप्रैल-नवंबर 2014 अवधि के लिए यह विकास दर 4.6 फीसदी रही। केंद्र सरकार ने गुरूवार एक जनवरी 2015 को नीति (राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान) आयोग के गठन का ऎलान कर दिया और कहा कि यह आयोग विकास प्रक्रिया में महत्वपूर्ण रणनीतिक योगदान करेगा। इस आयोग का गठन पुराने योजना आयोग को भंग कर उसकी जगह किया जा रहा है। सरकार ने गुरूवार को बाजार बंद होने के बाद पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया। दोनों ही मदों पर प्रति लीटर दो रूपये का उत्पाद शुल्क बढ़ाया गया। सरकार ने कहा कि इससे प्राप्त होने वाली राशि का उपयोग वर्तमान और अगले कारोबारी साल में 15 हजार किलोमीटर स़डक मार्ग बनाने में किया जाएगा।