सेबी ने खुलासा, लेखा मानदंडों पर समिति का पुनर्गठन किया
Source : business.khaskhabar.com | Apr 04, 2014 | 

मुंबई। सेबी ने कंपनियों द्वारा खुलासा करने और लेखा मानदंडों पर समिति का पुनगर्ठन किया है। यह समिति सेबी को खुलासे के संदर्भ में विभिन्न मामलों और विभिन्न कंपनियों द्वारा लेखा के कामकाज के बारे में परामर्श देती है।
इस 17 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति की अध्यक्षता टाटा सन्स के निदेशक (वित्त) इशहत हुसैन कर रहे हैं, जबकि बाकी सदस्यों में विप्रो के सीएफओ एवं कार्यकारी निदेशक सुरेश सन्पती और एनएसई के प्रबंध निदेशक एवं सीएफओ चित्रा रामकृष्ण, भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के महानिदेशक एबीकेपी शशिधरन और आईसीएआई के एस शंतनकृष्णन शामिल हैं।
इसके अलावा विशेषज्ञ समिति में सेबी, वित्त मंत्रालय के साथ-साथ निगमित मामलों के मंत्रालय के प्रतिनिधि भी शामिल हैं। इस समिति की स्थापना वर्ष 2006 में प्रख्यात चार्टर्ड अकाउंटेन्ट वाईएच मालेगम की अध्यक्षता में की गई थी।