सैमसंग का नया स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 9,990 रूपए
Source : business.khaskhabar.com | May 23, 2015 | 

नई दिल्ली। अगर आप अच्छा फोन खरीदने की सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए है। दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने लंबे समय बाद अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन ग्रांड निओ प्लस को बिना किसी ऑफिशियल लॉन्च के अपनी ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट कर दिया है। खबरों के मुताबिक, कंपनी का ये फोन मि-रेंज वाला होगा। जिसकी कीमत 9,990 होगी।
सैमसंग ग्रांड निओ प्लस कंपनी के पिछले स्मार्टफोन ग्रांड निओ का ही वैरिएंट है। ये स्मार्टफोन ब्लैक, गोल्ड और व्हाइट कलर के साथ बाजार में मौजूद होगा। सैमसंग का ये स्मार्टफोन डुएल सिम (जीएसएम+जीएसएम) हैं।
ग्रांड निओ प्लस का डिस्प्ले 5 इंच है जिसकी रिजॉल्यूशन 480 गुना 800 पिक्सल है और इसका ऑपरेटिंग सिस्टम 4.4 किट-कैट है। इसका प्रोसेसर 1.2 गीगाहर्ट्ज है और इस फोन में 1 जीबी रैम है। इस फोन की इंटरनल मैमोरी 8 जीबी है जिसे बढा कर 64 जीबी तक किया जा सकता है। इस फोन का रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल है जिसमें एलईडी फ्लैश है साथ ही फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल है। कनेक्टिविटी की अगर बात की जाए तो इसमें 3जी, ब्लूटूथ, जीपीआर, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी का ऑप्शन है।