businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 5972 करोड रूपए

Source : business.khaskhabar.com | Oct 14, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Reliance Industries Q2 Profit Inches up by 1.7 Percent at Rs 5,972 Croreनई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज का जुलाई सितंबर की दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ उम्मीद से बेहतर रहा है। इस दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 1.7 प्रतिशत बढकर 5,972 करोड रूपए रहा। तेल एवं गैस आमदनी में गिरावट के बावजूद रिफाइनिंग मार्जिन में मजबूत वृद्धि से कंपनी का शुद्ध मुनाफा बढा। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ 1.7 प्रतिशत बढकर 5,972 करोड रूपए या 20.3 रूपए प्रति शेयर रहा। पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 5,873 करोड रूपए या 20 रूपए प्रति शेयर रहा था।

दुनिया के सबसे बडे तेल रिफाइनरी परिसर की परिचालक रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दूसरी तिमाही में प्रत्येक बैरल कच्चे तेल को ईंधन में बदलने पर 8.3 डॉलर की कमाई की। एक साल पहले कंपनी का सकल रिफाइनिंग मार्जिन 7.7 डालर प्रति बैरल रहा था। हालांकि, कंपनी का सकल रिफाइनिंग मार्जिन अप्रैल-जून तिमाही के 8.7 डॉलर प्रति बैरल से कम रहा। कच्चे तेल के दाम में कमी तथा रिफाइनिंग व तेल एवं गैस कारोबार मात्रा के हिसाब से कम रहने की वजह से तिमाही के दौरान कंपनी की आय 4.3 प्रतिशत घटकर 1,13,396 करोड रपए रह गई। इसी तरह निर्यात भी 14.7 प्रतिशत घटकर 66,065 करोड रूपए यानी 10.7 अरब डॉलर रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 77,428 करोड रूपए का निर्यात किया था। बयान में कहा गया है कि रिफाइनरी कारोबार से कंपनी का कर पूर्व लाभ 18.5 प्रतिशत बढकर 3,844 करोड रूपए रहा।

हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल कीमतों में गिरावट की वजह से आमदनी 5.9 प्रतिशत घटकर 1,03,590 करोड रूपए रह गई। कंपनी की पेट्रोरसायन आमदनी 2,361 करोड रूपए पर स्थिर रही, जबकि तेल एवं गैस कारोबार से कर पूर्व लाभ 14.4 प्रतिशत घटकर 818 करोड रूपए रह गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का प्रदर्शन हमारे एकीकृत कारोबारी परिचालन की ताकत को दर्शाता है। रिफाइनिंग और पेट्रोरसायन कारोबार ने एक बार फिर अच्छे नतीजे दिए और उनका प्रदर्शन क्षेत्रीय उद्योग के बेंचमार्क से बेहतर रहा। अंबानी ने कहा कि कंपनी अगले 12 से 18 माह के दौरान उर्जा व उपभोक्ता कारोबार के क्षेत्र में बडे निवेश कार्यक्रम को पूरा करेगी जिससे शेयरधारकों को उनके निवेश में काफी लाभ मिल सकेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज पेट्रोरसायन उत्पादन क्षमता बढाने तथा फीड व ईंधन की लागत को कम करने के लिए लगभग 16 अरब डालर का निवेश कर रही है।

 तिमाही के दौरान रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी ने 1.73 करोड टन तेल का प्रसंस्करण किया, जो स्थापित क्षमता का 112 प्रतिशत बैठता है। तिमाही के दौरान कंपनी का ऋण का बोझ बढकर 1,42,084 करोड रूपए पर पहुंच गया, जो 30 जून, 2014 को 1,35,769 करोड रूपए था। 30 सितंबर तक कंपनी के हाथ में 83,456 करोड रूपए की नकदी थी। इससे पिछली तिमाही के अंत तक कंपनी के पास 81,559 करोड रूपए की नकदी थी। बंबई शेयर बाजार में कंपनी का शेयर आज 0.3 प्रतिशत के नुकसान से 957.90 रूपए पर बंद हुआ।