businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एनपीए पर आरबीआई का कदम सही दिशा में : आईएमएफ

Source : business.khaskhabar.com | Mar 14, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 RBI move on NPA in right direction: IMFनई दिल्ली। बैंकों की गैर निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) को कम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा उठाए गए कदम सही दिशा में हैं। यह बात रविवार को यहां अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लगार्ड ने कही। उन्होंने केंद्र सरकार और आईएमएफ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित "एडवांसिंग एशिया" सम्मेलन में कहा, ""बैंकों के बायलेंस शीट को संतुलित करने के लिए आरबीआई गवर्नर का कदम बिल्कुल सही है।""

उन्होंने कहा कि सरकार बुरे ऋण से निपटने के लिए दिवालिया कानून भी बनाने जा रही है। इसी सम्मेलन में इससे पहले रविवार सुबह केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि सरकार को उम्मीद है कि संसद के वर्तमान बजट सत्र के दूसरे हिस्से में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और दिवालिया विधेयक पारित हो जाएगा। जेटली ने पिछले सप्ताह राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कहा, ""सरकारी बैंकों का कुल एनपीए दिसंबर 2015 में 7.30 फीसदी था, जो मार्च 2015 में 5.43 फीसदी था।"" कुल राशि के संदर्भ में यह इसी अवधि में 2,67,065 करो़ड रूपये से बढ़कर 3,61,731 करो़ड रूपये हो गया। (IANS)