पावर ग्रिड ने आरईसी की ऊंचाहार पारेषण परियोजना खरीदी
Source : business.khaskhabar.com | Mar 26, 2014 | 

नई दिल्ली| सार्वजनिक क्षेत्र की पारेषण कंपनी पावर ग्रिड कॉर्प ने आरईसी ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स कंपनी लिमिटेड से ऊंचाहार ट्रांसमिशन लिमिटेड का अधिग्रहण कर लिया है। आरईसी ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स कंपनी लिमिटेड सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आरईसी की सहायक कंपनी है।
पावर ग्रिड ने ऊंचाहार पारेषण ट्रांसमिशन लिमिटेड का अधिग्रहण उत्तर प्रदेश में उंचाहार ताप बिजली घर की पारेषण प्रणाली का निर्माण करने के लिए किया है।
पावर ग्रिड ने मंगलवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को दी गई एक सूचना में कहा, "पावर ग्रिड कारपोरेशन ने सफल बोलीदाता के रूप में अपने चुनाव के बाद आरईसी ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स कंपनी लिमिटेड से बनाओ, धारित करो, संचालित करो और रखरखाव करो आधार पर ऊंचाहार ताप बिजली घर के लिए पारेषण प्रणाली स्थापित करने के लिए स्पेशल परपस वेहिकल उंचाहार ट्रांसमिशन लिमिटेड का अधिग्रहण किया।"
पावर ग्रिड के शेयर मंगलवार को बीएसई पर 2.04 फीसदी तेजी के साथ 105.25 रुपये पर बंद हुए।