अगला अहम एप्प भारत में बनेगा:माइक्रोसॉफ्ट
Source : business.khaskhabar.com | Apr 03, 2014 | 

सैन फ्रांसिस्को। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि अगला महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर ऎप्लिकेशन भारत में बनेगा। भारत में 10 प्रतिशत से अधिक ऎप्लिकेशन बनते हैं और यह विश्व के सबसे बडे सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग केंद्रों में से है।
सॉफ्टवेयर बनाने वालों के एक सालाना सम्मेलन "बिल्ड 2014" के मौके पर माइक्रोसॉफ्ट के डीपीई महाप्रबंधक जोसफ लैंडस ने कहा, वास्ताविकता यह है कि भारतीयों द्वारा 10 प्रतिशत से अधिक ऎप्लिकेशन विकसित करना बडी बात है। लोग भारत के ऎप्लिकेशन निर्माताओं की क्षमता को स्वीकार करते हैं और इसका फायदा उठाना चाहते हैं। भारत में बहुत से सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं और यह बात किसी से छुपी नहीं है। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि भारत में हम जो करें उसका मतलब यह नहीं कि सिर्फ मोबाइल ऎप्लिकेशन के क्षेत्र में जाने जाएं।
लोगों को पता है कि हम ऎसा कर सकते हैं और यह कि हमारे पास ब़डे सॉफ्टवेयर बनाने वाले हैं। अब अगला कदम यह होगा कि हम ऎसे महत्वपूर्ण ऎप्लिकेशन बनाएं, जिसका उपयोग विश्व में सभी करें और यह प्रौद्योगिकी भारत से आए। ये होगी बडी बात और हम (माइक्रोसॉफ्ट) इस पर बहुत समय लगाते हैं। फिलहाल बेंगलुरू में कार्यरत लैंड्स ने कहा, यह (भारत में अगला महत्वपूर्ण ऎप्लिकेशन बनना) न सिर्फ संभव है, यह बनने वाला है। उन्होंने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट ने ज्यादातर भारतीय बाजार पर ध्यान केंद्रित किया है। दरअसल, इसके ज्यादातर नए उत्पादों को अमेरिका से पहले पेश किया जा रहा है, जिनमें हाल में अधिग्रहित नोकिया के उत्पाद भी शामिल हैं।
माइक्रोसॉफ्ट भारतीय डेवलपरों को कुछ नया करने और नए विचारों के साथ आगे आने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। भारतीय बाजार को माइक्रोसाफ्ट के लिए महत्वपूर्ण करार देते हुए लैंड्स ने कहा कि अपने डेवलपरों के सम्मेलन में जिन नए उत्पादों की घोषणा की गई है वे न सिर्फ भारत के लिए भी है बल्कि उनमें से कई को अन्य देशों के मुकाबले वहां पहले उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा, भारत का प्रदर्शन बहुत अच्छा है, फोन की बिक्री हो रही है। लोगे नोकिया ब्रांड और नोकिया फोन पसंद करते हें। कुछ लिहाज से ये पेशकश भारतीय बाजार में ज्यादा आसानी से उपलब्ध होंगी। सॉफ्टवेयर क्षेत्र की प्रमुख वैश्विक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने भारत की घरेलू स्मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्स के साथ उपकरण बनाने के संबंध में भागीदारी की भी घोषणा की है।