मोटोरोला का नया स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 41,999 रूपए
Source : business.khaskhabar.com | Mar 09, 2015 | 

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला इंडिया ने भारत में ऎसा फोन लॉन्च किया है जो आपकी बैटरी टेंशन भुला देगा। जी हां, मोटोरोला ने अपना नया स्मार्टफोन मोटो टर्बो स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। फ्लिपकार्ट पर यह स्मार्टफोन प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। इस फोन की कीमत 41, 999 रूपए है। मोटो टर्बो मोटोरोला के मोटो मैक्स का ही एक नया वैरिएंट है। अगर इसके फीचर्स की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 1440 गुना 2560 पिक्सल वाली 5.2 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसकी स्क्रीन में गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्टिव स्क्रीन भी दी गई है। इस फोन में 2.7 गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर दिया गया है। वहीं अगर इसके रैम की बात की जाए तो फोन में 3 जीबी की दमदार रैम दी गई है। इस फोन के कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 21 मेगापिक्सल का शानदार रीयर कैमरा जबकि 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके रीयर कैमरा में मोशन वीडियो, बर्स्ट मोड, ऑटो एचडीआर, पैनोरमा जैसे फीचर भी मौजूद हैं। फोन में 5.0 लॉलीपॉप एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इस फोन का वजन 166 ग्राम जबकि इसकी मोटाई, लंबाई और चौंडाई 143.5 गुना 73.3 गुना 8.3 एमएम है। फोन सिर्फ 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी के वैरिएंट में ही उपलब्ध होगा। जैसा की हमने पहले ही इसकी बैटरी के बारे में बताया है तो इस फोन में 3900 एमएएच की दमदार बैटरी इस फोन को खास बनाती है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 15 मिनट की चाजिंüग में यह फोन 8 घंटे तक का टॉकटाइम देगा।