माइक्रोसॉफ्ट डिवाइसेज ने नोकिया एक्स2 पेश की
Source : business.khaskhabar.com | Sep 06, 2014 | 

नई दिल्ली| माइक्रोसॉफ्ट डिवाइसेज समूह ने शुक्रवार को देश में नोकिया एक्स2 स्मार्टफोन लांच किया। स्मार्टफोन की कीमत 8,699 रुपये रखी गई है। यह जानकारी कंपनी ने यहां एक बयान जारी कर दी। बयान के मुताबिक, यह नोकिया एक्स श्रंखला का फोन है। इसमें 4.3 इंच का क्लियरब्लैक डिस्प्ले, पांच मेगा पिक्सेल का रियर कैमरा, कैमरे में ऑटो फोकस और फ्लैश सुविधा और वीजीए फ्रंट कैमरे की सुविधा है।