businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जियोफोन नेक्स्ट, राजस्थान के 25,000 से अधिक मोबाइल स्टोर्स पर उपलब्ध

Source : business.khaskhabar.com | Mar 14, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 JioPhone Next is available at over 25000 mobile stores in Rajasthan 508501जयपुर । रिलायंस जियो और गूगल का किफायती 4जी स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट अब राजस्थान के 25,000 से अधिक मोबाइल स्टोर्स पर उपलब्ध है। कंपनी ने होली से पहले ही इसे पूरे प्रांत में ग्राहकों के लिए इसे उपलब्ध करा दिया है। ये फोन गूगल के नए प्रगति ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और यह 'ट्रांसलेशन और रीड अलाउड' जैसे खास फीचर्स से लैस है । अब 2 जी मोबाइल ग्राहक भी इस सस्ते 4जी मोबाइल से  जियो की हाई स्पीड 4जी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे।

जियोफोन नेक्स्ट मात्र 1999 रुपए  की डाउनपेमेंट देकर ईएमआई पर खरीदा जा सकता है और बची हुई रकम का पेमेंट 18 से 24 महीने की 300 से 600 रुपए मात्र की ईएमआई में किया जा सकता है। अच्छी बात ये है कि फोन की ईएमआई में ही कॉलिंग और डेटा की कीमत शामिल होगी। इस फोन को ग्राहक मात्र 6499 रुपए में बिना फाइनेंसिंग के भी खरीद सकते हैं। मोबाइल इंडस्ट्री के विशेषज्ञों के मुताबिक 7000 रू से कम कीमत के मोबाइल फोन सेगमेंट में यह बेहतरीन 4जी स्मार्टफोन है।

इस फोन में कई ऐसे फीचर्स हैं जो इसको अलग बनाते हैं। जियोफोन नेक्स्ट के कैमरा में ही इनबिल्ट स्नैपचैट और ट्रांसलेशन का फीचर है। ट्रांसलेशन फीचर के जरिए किसी भी भाषा के टेक्स्ट का फोटो खींचकर उसका ट्रांसलेशन अपनी भाषा में कर सकते हैं और उसे सुन भी सकते हैं। साथ ही आप फोन के कैमरा में ऊपर देख सकते हैं कि स्टोरेज के हिसाब से कितने फोटो खींच सकते हैं या कितनी देर की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। जियोफोन नेक्स्ट में 5000 से ज्यादा फोटो स्टोर किए जा सकते हैं।

जियोफोन नेक्स्ट में हाथ से टाइपिंग का झंझट नहीं है। आप लाइव ट्रांसक्राईब एप का उपयोग कर आसानी से अपनी भाषा में टाइप कर सकते हैं। ऑनलाइन क्लास के लिए अगर आप फोन बच्चों को देते हैं तो इसमें पेरेंटल कंट्रोल का विकल्प भी है।

जियोफोन नेक्स्ट में स्क्रीन रिकॉर्डिंग के लिए नोटिफिकेशन पैनल में बटन है इससे आप स्क्रीन पर जो भी चल रहा है उसकी रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। साथ ही एक टच में ही स्क्रीन शॉट ले सकते हैं। फोन में स्क्रीन रीडिंग और ट्रांसलेशन का बेहतरीन फीचर भी है जो सिर्फ एक टच पर सामने आ जाता है। इसमें आपको हिंदी, पंजाबी सहित 10 भारतीय भाषाओं में अनुवाद की सुविधा मिलती है। इससे आप इन 10 अलग-अलग भारतीय भाषाओं में लिखा टेक्स्ट आसानी से सुन या पढ़ सकते हैं।फोन में आपको ओटीजी सपोर्ट भी है। इसका मतलब आप अपनी ओटीजी पेनड्राईव को फोन में लगाकर उपयोग कर सकते हैं। इससे आपको फोन का स्टोरेज मैनेज करने में आसानी होगी।


जियोफोन नेक्स्ट-स्पेसिफिकेशंस
स्क्रीन- 5.45 इंच एचडी, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास, जियो और गूगल के प्रीलोडेड एप्स, प्रगति ऑपरेटिंग सिस्टम, डुअल सिम, ऑटोमैटिक सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट, एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, बैटरी 3500 एमएएच, प्रोसेसर- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन क्यूएम 215, 2जीबी रैम, 32 जीबी बिल्ट इन मेमोरी, मेमोरी 512 जीबी तक बढ़ाने की सुविधा, ब्लूटूथ, वाइफाई, हॉट स्पॉट, ओटीजी सपोर्ट, जी सेंसर, लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर



[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]


[@ जेनिफर ने पति की पसंद का खोला राज ]


[@ लडकियों से बोला टीचर-प्रेम के बिना संगीत नहीं...आ गई शामत]