businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अगस्त माह में देश का निर्यात 21 फीसदी घटा, सोने का दोगुना आयात

Source : business.khaskhabar.com | Sep 16, 2015 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 India,s export in August decreased by 21%, import of gold increased more than doubleनई दिल्ली। देश का व्यापारिक निर्यात अगस्त में साल-दर-साल आधार पर 20.66 फीसदी घटकर 21.27 अरब डॉलर रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 26.80 अरब डॉलर था। दूसरी ओर इसी महीने में सोने का आयात दोगुने से भी अधिक होकर 4.95 अरब डॉलर पहुंच गया। यह जानकारी मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकडों से मिली।

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकडे के मुताबिक, अगस्त में आयात साल-दर-साल आधार पर 9.55 फीसदी घटकर 33.74 अरब डॉलर रहा। व्यापार घाटा इस बीच बढकर 12.48 अरब डॉलर हो गया, जो एक साल पहले 10.67 अरब डॉलर था। अप्रैल-अगस्त की अवधि में निर्यात साल-दर-साल आधार पर 16.17 फीसदी घटकर 111.09 अरब डॉलर रहा। तेल आयात अगस्त में साल-दर-साल आधार पर 42 फीसदी घटकर 7.36 अरब डॉलर रहा। गैर-तेल आयात हालांकि अगस्त में साल-दर-साल आधार पर 7.01 फीसदी बढकर 26.38 अरब डॉलर रहा। देश का निर्यात 2014-15 में 310.5 अरब डॉलर था, जो 340 अरब डॉलर के लक्ष्य से कम था।

सोने का आयात दोगुने से ज्यादा बढा...

आगामी त्यौहारों के चलते देश में अगस्त महीने में सोने का आयात दोगुने से भी अधिक होकर 4.95 अरब डॉलर पहुंच गया। इसका कारण वैश्विक कीमतों में गिरावट आना और घरेलू मांग का अधिक होना बताया जा रहा है। अगस्त 2014 में सोने का आयात 2.06 अरब डॉलर का हुआ था। सोने के अधिक आयात का भारत के चालू खाता घाटे (सीएडी) पर प्रतिकूल प्रभाव होगा। सोने के आयात में बढोतरी से देश का व्यापार घाटा अगस्त में 12.47 अरब डॉलर पहुंच गया।

भारत सोने का सबसे बडा आयातक...


भारत विश्व में सोने का सबसे बडा आयातक देश है जो मुख्यत: आभूषण उद्योग की मांग को पूरा करता है। अगस्त के महीने में रत्न एवं आभूषणों का निर्यात 2.66 प्रतिशत बढकर 3.35 अरब डॉलर का हो गया।