गूगल ने किया एलजी नेक्सस 5 एक्स पर 4000 रूपए की छूट का ऎलान
Source : business.khaskhabar.com | Mar 14, 2016 | 

नई दिल्ली। रंगों के पर्व होली से पहले फोन कंपनियों ने खरीदारों को लुभाने के लिए तैयारी कर ली है। इस त्यौहार के सेलिब्रेशन में गूगल ने अपने शानदार और हालिया लॉन्च स्मार्टफोन एलजी नेक्सस 5 एक्स पर 4000 की छूट का ऐलान किया है।
ये डिस्काउंट गूगल के नेक्सस 5 एक्स के 16 जीबी और 32 जीबी पर उपलब्ध होगा। ये दोनों ही स्मार्टफोन वैरिएंट 23,990 रुपए और 27,900 रुपए में उपलब्ध हैं। गौर हो कि होली है नाम से शुरु हुई यह सेल 27 मार्च तक चलेगी।
यानी इस अवधि में आप यह फोन खरीदकर चार हजार रुपए के छूट का लाभ उठा सकते है। एईएक्सयूएस 5 एक्स में 5.2 इंच का डिसप्ले है जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है। यह फोन क्वालकॉम 64 बिट हेक्साकोर स्नैपड्रेगन 808 प्रोसेसर पर कार्य करता है। नेक्सस 5एक्स में 12.3 एमपी रीयर और 5 एमपी फ्रंट कैमरा है। साथ ही मेमोरी के लिए 2जीबी रैम है। इस फोन में पावर बैकअप के लिए 2,700एमएएच की बैटरी दी गई है।