businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोना पांच साल के निचले स्तर पर

Source : business.khaskhabar.com | July 23, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Gold prices crawl off 5 year lowशिकागो। अमेरिकी डॉलर में मजबूती बढ़ने की वजह से बुधवार को कॉमेक्स पर सोना पांच साल के निचले स्तर तक लुढ़क गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अगस्त के लिए सोना कॉन्ट्रैक्ट में सोना 12 डॉलर यानी 1.09 प्रतिशत गिर गया। अमेरिकी डॉलर सूचकांक के 0.3 प्रतिशत बढ़कर 97.61 होने से सोने पर दबाव रहा। आमतौर पर सोना और डॉलर विपरीत दिशाओं में होते हैं, जिसका मतलब है कि यदि डॉलर चढ़ता है तो सोने में गिरावट आएगी। विश्लेषकों का मानना है कि कारोबारियों के स्टॉप लॉस से सोने पर अतिरिक्त दबाव प़डा है। उनका मानना है कि तकनीकी कारणों की वजह से सोने पर दबाव बना रहा। विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरें बढ़ाए जाने की उम्मीदों से बाजार में बढ़त रहेगी। ब्याज दरें बढ़ने से निवेशक सोने में निवेश से दूर रहेंगे।