इंफोसिस में एफआईआई का निवेश उच्च स्तर पर
Source : business.khaskhabar.com | Nov 19, 2014 | 

नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की देश की दूसरी बडी कंपनी इंफोसिस में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का निवेश चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 42.67 प्रतिशत बढकर साढे नौ साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बीएसई के आंकडों के अनुसार वित्त वर्ष 2013-14 में एफआईआई का इंफोसिस में निवेश 39.93 प्रतिशत रहा था। वर्ष 2005 के बाद से विदेशी संस्थागत निवेशकों का इंफोसिस में निवेश स्तर अब तक का सर्वाधिक है। इससे कंपनी में उनकी हिस्सेदारी भी बढकर 42.87 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में इंफोसिस में विदेशी निवेश 41.58 प्रतिशत रहा था। एक तरफ इंफोसिस में विदेशी निवेशकों का निवेश बढा है जबकि घरेलू शेयर बाजार में सूचीबद्ध विदेशी कंपनियों में गिरावट का रूझान बना हुआ है। वित्त वर्ष 2014-15 की जुलाई-सितंबर तिमाही में बीएसई में इंफोसिस के शेयरों में 4.78 प्रतिशत के मुकाबले 14 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। नरेंद्र मोदी सरकार के आर्थिक सुधारों के लिए किए जा रहे उपायों से उत्साहित विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इस दौरान शेयर बाजार में 23000 करोड रूपए का निवेश किया है।