businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बैंकों में जमा राशि 15.55 प्रतिशत बढीं : आरबीआई

Source : business.khaskhabar.com | Mar 20, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Deposits in banks grew 15.55 percent says RBIमुंबई। आरबीआई के अनुसार बैंकों में जमा राशि सात मार्च तक 15.55 प्रतिशत बढकर 76,92,309 करोड रूपये हो गई। इस लिहाज से बैंक जमाओं में वृद्धि, रिण वृद्धि से अधिक रही है।

 पिछले साल इसी समय यह राशि 66,57,109 करो़ड रूपये थी। रिजर्व बैंक के पाक्षिक आंकडों के अनुसार इस दौरान रिणों में वृद्धि सालाना आधार पर सात मार्च को 14.65 प्रतिशत वृद्धि के साथ 59,37,249 करो़ड रूपये हो गई जो कि गत वर्ष इसी समय बैंकों पर लोगों का बकाया रिण की राशि 51,78,577 करो़ड रूपये थी।

 रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष में ऋण में वृद्धि 15 प्रतिशत तथा जमा में 14 प्रतिशत वृद्धि रहने का अनुमान लगाया है। आलोच्य तिथि पर सावधि जमाएं 15.7 प्रतिशत बढ़कर 69,89,150 करो़ड रूपये तथा मांग (चालू और बचत खाते की जमा) 14.06 प्रतिशत बढ़कर 7,03,162 करो़ड रूपये हो गईं।