इंफोसिस का बैंकिंग उत्पाद बना बाजार में अग्रणी
Source : business.khaskhabar.com | Apr 03, 2014 | 

बेंगलुरू। अमेरिका की प्रमुख शोध एवं परामर्श कंपनी सीलेंट ने इंफोसिस को एक श्रेणी में वैश्विक बाजार का अग्रणी कंपनी घोषित किया है। इंफोसिस को यह खिताब उसके "फिनैकल" यूनिवर्सल कोर बैंकिंग समाधान के लिए 2012-13 में सर्वाधिक अनुबंध हासिल करने के लिए दिया गया है।
सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस ने यहां बुधवार को एक बयान में कहा, ""कोर बैंकिंग प्रणाली के 15 वैश्विक ठेकेदारों के बीच सर्वाधिक संख्या में अनुबंध हासिल करने और सर्वाधिक मूल्य के अनुबंध हासिल करने के क्षेत्र में इंफोसिस के फिनैकल को अग्रणी घोषित किया गया है।""
फिनैकल के वैश्विक प्रमुख एम. हरगोपाल ने इस अवसर पर कहा, ""सीलेंट के "बिग लीग 2013" रिपोर्ट में हमारी अव्वल रैंकिंग से दुनिया में हमारी अव्वल कोर बैंकिंग समाधान प्रदाता की स्थिति होने का प्रमाण मिलता है।"" इंफोसिस दुनिया भर के प्रमुख बैंकों को अपने इस उत्पाद के जरिए कारोबार बढ़ाने में मदद करती है।