सीसीआई ने गूगल पर लगाया एक करोड का जुर्माना
Source : business.khaskhabar.com | Mar 28, 2014 | 

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बडी सर्च इंजन वेबसाइट गूगल ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) द्वारा उस पर एक करोड रूपए का जुर्माना ठोके जाने पर निराशा जाहिर की है। कंपनी ने कहा है कि वह देश में मौजूद स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के सभी कानूनों का पालन कर रही है।
गूगल ने एक बयान जारी कर कहा कि जो हुआ है उससे हम निराश हैं। हमें विश्वास है कि हमारी सभी सेवाएं भारतीय प्रतिस्पर्धा कानूनों का पालन करती हैं। हम भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के साथ वर्तमान मामले की जांच में पूरी मदद करेंगे। कंपनी ने कहा कि अभी उसे आदेश की प्रति प्राप्त नहीं हुई है।
आदेश की प्रति मिलने के बाद वह इसका पूरी तरह अध्ययन करेगी। "कंज्यूमर यूनिटी एंड ट्रस्ट सोसाइटी" और "मैट्रीमोनी डाट काम" की शिकायतों की जांच से जुडे एक मामले में सीसीआई ने कल गूगल पर एक करोड रूपए का जुर्माना लगाया था। शिकायत में कहा गया था कि गूगल अपने सहायक उत्पादों और वेबसाइटों को सर्च परिणाम दिखाते समय प्राथमिकता देती है।