"सबसे गरीब राज्यों में छत्तीसगढ सबसे ऊपर"
Source : business.khaskhabar.com | July 09, 2014 | 

नई दिल्ली। छत्तीसगढ, मणिपुर, ओडिशा, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार और असम देश के सबसे गरीब राज्यों में हैं। रंगराजन समिति के अनुसार इन राज्यों में 40 फीसदी से अधिक आबादी गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन कर रही है।
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के पूर्व चेयरमैन सी रंगराजन की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ में गरीब लोगों की संख्या सबसे ज्यादा 47.9 फीसदी है। उसके बाद मणिपुर में 46.7 फीसदी ओडिशा में 45.9 फीसदी लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन कर रहे हैं।
यह आंकडा 2011-12 का है। इसी तरह मध्य प्रदेश में गरीबों की संख्या 44.3 फीसदी, झारखंड में 42.4 फीसदी, बिहार में 41.3 फीसदी व असम में 40.9 प्रतिशत है। योजना आयोग ने जून, 2012 में रंगराजन की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया था जिसे गरीबी के आकलन पर सुरेश तेंदुलकर समिति के तरीके की समीक्षा करनी थी। विशेषज्ञ समूह ने हाल में अपनी रिपोर्ट योजना मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को सौंप दी हैं। इसमें कहा गया है कि 2011-12 में देश में गरीबों की संख्या 29.5 फीसदी थी, जो तेंदुलकर समिति के तरीके से लगाए गए 21.9 फीसदी के अनुमान से अधिक है। रिपोर्ट के अनुसार गोवा सबसे समृद्ध राज्य है। गोवा में गरीबों की संख्या 6.3 फीसदी है।