किटकैट लॉन्च किया सेल्कॉन ए345सी स्मार्टफोन
Source : business.khaskhabar.com | Oct 07, 2014 | 

नई दिल्ली। बाजार में एंड्रॉयड मोबाइल फोन का ही बोलबाला है। आज हर किसी के हाथ में एंड्रॉयड का स्मार्टफोन है। लेटेस्ट एंड्रॉयड ओएस किटकैट 4.4 पर काम करने वाला स्मार्टफोन सबसे सस्ती कीमत पर लॉन्च हो चुका है। इसे सेल्कॉन कंपनी ने सेल्कॉन ए345सी नाम से उतारा है। इसकी कीमत 2599 रूपए रखी गई है जो अब तक आए किसी भी एंड्रॉयड किटकैट ओएस वाले स्मार्टफोन से कम है।
सेल्कॉन ए345सी स्मार्टफोन में 3.5 इंच की डिस्पले स्क्रीन 320*480 पिक्सल रेजोल्युशन के साथ दी गई है। इसमें 1 गीगाहर्त्ज प्रोसेसर, 256 एमबी रैम और 512 एमपी इंटरनल मेमोरी दी गई है। सेल्कॉन ए345सी में 2 मेगापिक्सल कैमरा फ्लैश के साथ पीछे और आगे की तरफ 0.3 एमपी कैमरा आगे की तरफ लगा है। एक्सटरनल मेमोरी के तौर यह 32जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है।
सेल्कॉन के इस बेहद सस्ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन में 1200 एमएएच की बैटरी लगी है, जो 14 घंटे का टॉक टाइम देती है। इसमें कनेक्टिविटी ऑप्शंस के तौर पर जीपीआरएस, एज, ब्लूटुथ और वाय-फाय दिए गए हैं।
गौरतलब है कि सेल्कॉन ने ही सबसे पहले सबसे सस्ता एंड्रॉयड किटकैट स्मार्टफोन सेल्कॉन ए35के लॉन्च किया था। इसकी कीमत 2999 रूपए रखी गई थी। लेकिन ए345सी अब सबसे सस्ता एंड्रॉयड किटकैट 4.4 ओएस वाला स्मार्टफोन है जो इंटेक्स और स्पाइस के मोजिला फायरफॉक्स वाले स्मार्टफोन्स को कडी टक्कर देने वाला है।