businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वोडाफोन इंडिया के सीईओ पीटर्स देंगे इस्तीफा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 22, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 CEO of vodafone india peters will resignनई दिल्ली। वोडाफोन इंडिया ने गुरूवार को घोषणा की कि मार्टेन पीटर्स कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के पद से इस्तीफा देंगे। वह एक अप्रैल को कार्यमुक्त कर दिए जाएंगे। मार्टिन का स्थान मुख्य परिचालन अधिकारी सुनील सूद लेंगे। वोडाफोन समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विटोरिओ कोलाओ ने यहां एक बयान में कहा, "मार्टेन ने भारत में शानदार नेतृत्व किया है और वह समूह में भरोसेमंद और बुद्धिमान योगदानकर्ता हैं।

वोडाफोन में सभी लोगों का धन्यवाद जताते हुए वे मुख्य कार्यकारी अधिकारी के अपने पद से इस्तीफा देंगे। भारत और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक रूप से फैले व्यवसाय को और अधिक सफल बनाने के लिए मैं सुनील के साथ काम करने को लेकर तत्पर हूं।" कंपनी से कार्यमुक्त होने के बाद मार्टेन गैर कार्यकारी के रूप में वोडाफोन इंडिया की समिति में बने रहेंगे। उन्हें फरवरी 2009 में कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है। सूद वर्ष 2000 में वोडाफोन इंडिया की पूर्ववर्ती कंपनी हच से जु़डे थे और उन्होंने गुजरात, कोलकाता और चेन्नई में कंपनी के परिचालन के नेतृत्वकर्ता की जिम्मेदारी संभाली थी।