ब्लैकबेरी ने जेड-30 के दाम 12 फीसदी घटाए
Source : business.khaskhabar.com | Mar 28, 2014 | 

नई दिल्ली। कनाडा की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ब्लैकबेरी ने अपने नए स्मार्टफोन जेड 30 का दाम 12 प्रतिशत घटाकर 34,990 रूपए कर दिया। यह छूट सीमित अवधि के लिए है। पूर्व में जेड 10 हैंडसेट के दाम में छूट को मिली अच्छी प्रतिक्रिया को देखते हुए कंपनी ने यह कदम उठाया है।
ब्लैकबेरी इंडिया के निदेशक (बिक्री चैनल) हितेश शाह ने बयान में कहा, "ब्लैकबेरी जेड 10 के मामले में हमने पहले जो पेशकश की थी, उसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली और हमें विश्वास है कि 5 ईंच की स्क्रीन वाले जेड 30 ब्लैकबेरी के मामले में यही स्थिति होगी।" भारत में ब्लैकबेरी की 10वीं वषगांüठ की पूर्व संध्या पर उन्होंने यह बात कही। यह पेशकश आज से 60 दिन के लिए है।