businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में ऑफिस लीजिंग 2025 में रिकॉर्ड 82.6 मिलियन स्क्वायर फीट पर पहुंची, जीसीसी से मांग को मिल रहा बढ़ावा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 06, 2026 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 office leasing in india reaches record 826 million square feet in 2025 driven by demand from gccs 781829नई दिल्ली । भारत में ऑफिस लीजिंग 2025 में बढ़कर रिकॉर्ड 82.6 मिलियन स्क्वायर फीट पर पहुंच गई है। हालांकि, इसमें सालाना आधार पर मामूली एक प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है। यह जानकारी मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में दी गई।  
सीबीआरई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया कि टेक्नोलॉजी, फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस ऑपरेटर्स और बीएफएसआई कंपनियों की कुल मांग में हिस्सेदारी करीब 60 प्रतिशत रही। 
रिपोर्ट में मुताबिक, देश शीर्ष शहरों में लीज पर लिए गए ऑफिस स्पेस में बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली-एनसीआर की हिस्सेदारी करीब 61 प्रतिशत की है। ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (जीसीसी) ग्रोथ का मुख्य इंजन बनकर उभरा है और इसकी 2025 की चौथी तिमाही में लीजिंग में हिस्सेदारी करीब 39 प्रतिशत रही है।
सीबीआरई में भारत, साउथ-ईस्ट एशिया, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका के चेयरमैन और सीईओ अंशुमन मैगजीन ने कहा, “वैश्विक कंपनियां अपने ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स के माध्यम से भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए तैयार हैं। अनुमान है कि जीसीसी की 2026 में कुल ऑफिस स्पेस लीजिंग में 35-40 प्रतिशत की हिस्सेदारी होगी, जिसमें मिड-मार्केट कंपनियों, ग्लोबल यूनिकॉर्न और उभरते क्षेत्रों से नई वृद्धि की उम्मीद है।”
फर्म ने अनुमान लगाया है कि टेक्नोलॉजी सेक्टर खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), मशीन लर्निंग (एमएल), डेटा एनालिटिक्स और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसे उन्नत क्षेत्रों में विशेषज्ञ प्रतिभाओं की भर्ती पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारत में ऑफिस स्पेस की मांग को लगातार बढ़ाता रहेगा।
रिपोर्ट में बताया गया है कि ऑफिस स्पेस की मांग में वृद्धि वैश्विक और घरेलू कंपनियों के निरंतर निवेश और पोर्टफोलियो विस्तार रणनीतियों के कारण है, जो कंपनियों के चल रहे डिजिटलीकरण प्रयासों पर आधारित है।
रियल एस्टेट कंसल्टिंग फर्म ने बताया कि अक्टूबर-दिसंबर में तिमाही लीजिंग में पिछली तिमाही की तुलना में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह बढ़कर 22.2 मिलियन वर्ग फुट हो गई।
चौथी तिमाही में ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स ने लगभग 8.5 मिलियन वर्ग फुट जगह ली, जिसमें बेंगलुरु (44 प्रतिशत हिस्सेदारी), हैदराबाद और दिल्ली-एनसीआर शीर्ष जीसीसी गंतव्य रहे।
--आईएएनएस
 

[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]


[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]


[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]


Headlines