एशियन पेंट्स का शुद्ध लाभ 18.6 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | May 19, 2015 | 

मुंबई। एशियन पेंट्स ने सोमवार को कहा कि उसका समेकित शुद्ध लाभ 2014-15 की चौथी तिमाही में 18.6 फीसदी बढ़कर 341 करो़ड रूपय दर्ज किया गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 287.4 करो़ड रूपये था। कंपनी के बयान में कच्चो माल की कीमत घटने का शुद्ध लाभ में हुई वृद्धि का कारण बताया गया। इस दौरान संचालन आय 6.9 फीसदी बढ़कर 3,535 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 3,307.1 करो़ड रूपये थी। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के.बी.एस. आनंद ने कहा, ""मांग कम रहने के कारण 2014-15 की चौथी तिमाही में हमारी बिक्री वृद्धि दर एकल अंक में रही। शुद्ध लाभ में कच्चो माल की कीमत घटने के कारण वृद्धि दर्ज की गई।""
कंपनी ने कहा कि आलोच्य अवधि में उसने ईथोपिया की एक प्रमुख पेंट कंपनी कैडिस्को में बहुमत हिस्सेदारी खरीद कर कंपनी का प्रबंधन अपने हाथ में ले लिया है। बयान के मुताबिक, पूरे कारोबारी साल 2014-15 में कंपनी शुद्ध लाभ 14.5 फीसदी बढ़कर 1,395.2 करो़ड रूपये रहा, जो एक साल पहले 1,218.8 करो़ड रूपये था।
आलोच्य कारोबारी साल में कंपनी की संचालन आय 11.5 फीसदी बढ़कर 14,182.8 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 12,714.8 करो़ड रूपये थी। बयान के मुताबिक, कंपनी के बोर्ड ने प्रत्येक शेयर पर 4.30 रूपये का आखिरी लाभांश दिए जाने की सिफारिश की है।