मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में
मंगलवार को कारोबार की शुरूआत मजबूती के साथ हुई। प्रमुख संवेदी सूचकांक
सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान करीब 300 अंक उछला और निफ्टी भी 11,340
तक चढ़ा। विदेशी बाजारों से भी सकारात्मक संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार
में तेजी का रुझान देखा गया।
पूर्वान्ह 11.55 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 251.92 अंकों यानी 0.66 फीसदी
की तेजी के साथ 38,302.70 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 81.80 अंकों
यानी 0.73 फीसदी की मजबूती के साथ 11,328.90 पर बना हुआ था। [@ गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार]
[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]
[@ निसार अहमद को नहीं डिगा सकी पैसों की कमी, पिता चलाते हैं रिक्शा]