businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

श्याओमी ने हंगामा में 2.5 करोड़ डॉलर निवेश किया

Source : business.khaskhabar.com | Apr 05, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 xiaomi makes dollar 25 mn investment in indian entertainment firm 26556नई दिल्ली। भारत में स्थानीय इंटरनेट सेवाओं को मुहैया कराने की रणनीति के तहत चीनी स्मार्टफोन निर्माता श्याओमी ने हंगामा डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट में 2.5 करोड़ डॉलर का निवेश किया है।

इस कंपनी में इंटेल कैपिटेल, बसेमेर वेंचर पार्टनर्स और करोड़पति निवेशक व ट्रेडर राकेश झुनझुनवाला ने भी निवेश किया है।

श्याओमी के उपाध्यक्ष हूगो बर्रा ने एक बयान जारी कर बताया, ‘‘श्याओमी शुरू से ही एक इंटरनेट कंपनी है। हंगामा में निवेश से न सिर्फ हम अपने स्मार्टफोन में एकीकृत तरीके से सामग्रियां मुहैया करा पाएंगे। बल्कि भारत में सामग्री क्षेत्र में हम अपनी समझ को विस्तार देते हुए उनके साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे।’’

श्याओमी जल्द ही हंगामा पर उपलब्ध सामग्रियों को अपने प्लेटफार्म पर मुहैया कराएगा जिसमें रिंगटोन और थीम इत्यादि शामिल हैं।

हंगामा के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया,‘‘इस निवेश से हमारे टीवी और फिल्म सेवाओं को मजबूती मिलेगी। वास्तविकता में हंगामा प्ले पर जल्द ही भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी में 1,500 घंटों की सामग्री उपलब्ध होगी।’’

वर्तमान में भारत में बिकने वाले 75 फीसदी स्मार्टफोन भारत में ही बनते हैं।

श्याओमी ने भारतीय बाजार में अपनी बढ़त को बरकरार रखने के लिए हाल ही में अपनी फ्लैगशिप डिवाइस मी5 को 24,999 रुपये में उतारा है।(IANS)