रिकॉर्ड बुकिंग्स के बाद Tata Sierra EV की तैयारी तेज, टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर आई नजर
Source : business.khaskhabar.com | Dec 23, 2025 | 
जयपुर। Tata Sierra की दमदार वापसी के बाद EV पर फोकस भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में टाटा मोटर्स की आइकॉनिक SUV सिएरा की वापसी बेहद शानदार रही है। पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ पेश किए गए सिएरा ICE वर्जन ने डीलरशिप पर पहुंचते ही जबरदस्त प्रतिक्रिया हासिल की।
लॉन्च के पहले ही दिन रिकॉर्ड स्तर की बुकिंग्स दर्ज की गईं, जिससे साफ हो गया कि ग्राहकों के बीच इस SUV को लेकर जबरदस्त उत्साह है। अब इसी सफलता के बाद कंपनी सिएरा के इलेक्ट्रिक वर्जन पर तेजी से काम कर रही है।
रोड टेस्टिंग के एडवांस स्टेज मेंः Sierra EV हाल ही में सामने आई स्पाई तस्वीरों से संकेत मिले हैं कि Tata Sierra EV अब रोड टेस्टिंग के अंतिम चरणों में पहुंच चुकी है। हालांकि टेस्टिंग के दौरान यह मॉडल पूरी तरह कवर में नजर आया, लेकिन इसके साइज और डिजाइन एलिमेंट्स से साफ है कि यह इलेक्ट्रिक SUV अपने ICE वर्जन से थोड़ी अलग पहचान बनाएगी। उम्मीद की जा रही है कि सिएरा EV की आधिकारिक एंट्री 2026 की शुरुआत में भारतीय बाजार में हो सकती है।
डिजाइन में दिखेगा EV का अलग अंदाजः डिजाइन के लिहाज से Sierra EV में आधुनिक और फ्यूचरिस्टिक एलिमेंट्स देखने को मिल सकते हैं। इसके फ्रंट में पारंपरिक ग्रिल की जगह क्लोज्ड पैनल दिया जाएगा, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल की पहचान होता है। बोनट के नीचे पूरी चौड़ाई में फैली LED DRL लाइट बार SUV को प्रीमियम लुक देगी। स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, डार्क फिनिश बंपर और सिल्वर स्किड प्लेट इसे मजबूत और दमदार स्टांस प्रदान करेंगे। साइड प्रोफाइल में फ्लश-फिट डोर हैंडल, स्क्वायर व्हील आर्च और स्पोर्टी अलॉय व्हील्स नजर आने की उम्मीद है। पीछे की ओर बॉक्सी टेलगेट, फुल-विड्थ LED लाइट बार और रूफ पर स्पॉइलर इसके EV कैरेक्टर को और उभारेंगे।
500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज की उम्मीदः परफॉर्मेंस की बात करें तो Tata Sierra EV में एक से ज्यादा बैटरी पैक विकल्प दिए जा सकते हैं। बड़े बैटरी पैक के साथ यह SUV 500 किलोमीटर से ज्यादा की रियल-वर्ल्ड ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम हो सकती है। इसमें DC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ-साथ बाय-डायरेक्शनल चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलने की भी संभावना है, जिससे यह कार जरूरत पड़ने पर पावर सोर्स की तरह भी इस्तेमाल की जा सकेगी।
केबिन में मिलेगी फ्यूचर टेक्नोलॉजीः Sierra EV का इंटीरियर लेआउट काफी हद तक इसके ICE वर्जन से मिलता-जुलता हो सकता है, लेकिन तकनीक के मामले में यह ज्यादा एडवांस होगा। केबिन में ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप मिलने की संभावना है, जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा सेंट्रल टचस्क्रीन और पैसेंजर साइड डिस्प्ले शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा एम्बिएंट लाइटिंग, सॉफ्ट-टच मटीरियल, नया डिजाइन वाला स्टीयरिंग व्हील, पैनोरमिक ग्लास रूफ और प्रीमियम अपहोल्स्ट्री जैसी सुविधाएं इसे एक मॉडर्न इलेक्ट्रिक SUV का अनुभव देंगी।
EV सेगमेंट में टाटा की पकड़ होगी और मजबूतः Sierra EV के लॉन्च के साथ टाटा मोटर्स का इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो और मजबूत होने की उम्मीद है। पहले से ही कंपनी भारतीय EV बाजार में मजबूत स्थिति बना चुकी है और सिएरा EV इस सेगमेंट में एक बड़ा नाम बन सकती है। रिकॉर्ड बुकिंग्स के बाद अब ग्राहकों की नजरें इसके इलेक्ट्रिक अवतार पर टिकी हुई हैं। नोट—यह लेख विभिन्न रिपोर्ट्स और उपलब्ध जानकारियों पर आधारित है। लॉन्च टाइमलाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में बदलाव संभव है। खरीदारी या निर्णय से पहले कंपनी की आधिकारिक जानकारी की पुष्टि जरूर करें।
[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]
[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]
[@ वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी]