वोल्वो कारों के दाम 2.5 फीसदी बढ़ाएगी
Source : business.khaskhabar.com | Mar 25, 2017 | 

नई दिल्ली। लक्जरी कार निर्माता वोल्वो ऑटो इंडिया (वीएआई) ने शुक्रवार को कहा कि वह अपनी सभी कारों की कीमतों में दो फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी करेगी, जो अप्रैल से लागू होगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘सभी मॉडलों के एक्स शोरूम कीमत में 2.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी होगी। यह बढ़ोतरी लागत में हुई वृद्धि के कारण की जा रही है।’’
वर्तमान में स्वीडन की यह लक्जरी कार निर्माता भारत में कारों की 8 मॉडल बेचती है।
(आईएएनएस)
[@ यह अभिनेता लेना चाहता है दीपिका का लंबा चुंबन, पूरी होगी इच्छा?]
[@ कहां गुम हो गई गोविंदा की हिरोइन, ओ लाल दुपट्टे वाली...]
[@ तलवे रग़डने से दमकता है चेहरा, जानिए कैसे... ]