businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 17 प्रतिशत की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Aug 04, 2021 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 vodafone idea shares continue to tumble plunge 17 percent 486908मुंबई। वोडाफोन आइडिया के शेयरों में बुधवार को गिरावट जारी रही क्योंकि आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने कंपनी को चालू रखने के लिए कर्ज में डूबी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी सरकारी संस्थाओं को सौंपने की पेशकश की है। दोपहर करीब 12.05 बजे बीएसई पर वोडाफोन आइडिया के शेयर 6.12 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो पिछले बंद से 17.30 फीसदी कम है।

इससे पहले दिन में, उन्होंने प्रति शेयर 6.03 रुपये के 52-सप्ताह के निचले स्तर को छुआ।

वोडाफोन आइडिया जो पहले से ही कमजोर वित्तीय स्थिति में है। उसपर एजीआर बकाया के रूप में 50,399.63 करोड़ रुपये बकाया है। यह पहले ही 7,854.37 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुकी है।

कैबिनेट सचिव को लिखे अपने पत्र में, बिड़ला ने एक 'आने वाले संकट' की चेतावनी दी और टेल्को में अपनी 27.66 प्रतिशत हिस्सेदारी को "किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र / सरकार / घरेलू वित्तीय संस्था, या किसी अन्य सरकार को योग्य समझे, (वीआईएल) जारी रखने के लिए स्थानांतरित करने की पेशकश की।"

कंपनी का बाजार पूंजीकरण घटकर 17,614.79 करोड़ रुपये रह गया है। (आईएएनएस)

[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]


[@ पीवी सिंधु पर पूर्व कोच ने लगाए गंभीर आरोप, कहा: संवेदनहीन इंसान हैं सिंधु]


[@ दही से पाएं नर्म मुलायम त्वचा]