businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

2025 में हुए सुधारों का असर अगले साल से दिखेगा, अर्थव्यवस्था को मिलेगा बूस्ट : एक्सपर्ट 

Source : business.khaskhabar.com | Dec 30, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 impact of 2025 reforms to be seen from next year economy to get a boost experts 780225नई दिल्ली। 2025 में हुए सुधारों का असर अगले साल यानी 2026 से देखने को मिलेगा और इससे अर्थव्यवस्था को बूस्ट मिलेगा। साथ ही रोजगार के अवसरों में इजाफा होगा। यह बयान एक्सपर्ट की ओर से मंगलवार को दिया गया।  

आईसीएआई के पूर्व अध्यक्ष और अर्थशास्त्री वेद जैन ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, "2025 भारत के लिए सुधारों के हिसाब से एक बेहद महत्वपूर्ण वर्ष रहा है। इस साल सुधारों के जरिए सरकार ने एक प्लेटफॉर्म तैयार किया है, जिसका फायदा 2026 से देखने को मिलेगा। इससे अर्थव्यवस्था को बूस्ट मिलेगा। साथ ही रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।"

उन्होंने आगे कहा कि इस साल सरकार ने सुधारों में मध्यम वर्ग का खास ख्याल है। एक तरफ 12 लाख रुपए तक की आय पर इनकम टैक्स को घटाकर शून्य करने से कर का बोझ कम हुआ। दूसरी तरफ जीएसटी की दरों में कमी करके लोगों को राहत दी है। इससे लोगों की खरीदने की क्षमता में काफी इजाफा हुआ है।

इन सुधारों को आवश्यक बताते हुए जैन ने कहा कि सरकार ने कई ऐसे कानूनों को समाप्त कर दिया है जो कि आजादी से पहले बने थे। इन कानूनों में छोटे-छोटे अपराधों के लिए काफी बड़ी सजा थी। नए सुधारों से अनुपालन आसान होगा, साथ ही कारोबार में आसानी बढे़गी।

दिन की शुरुआत में 2025 में हुए सुधारों पर पीएम मोदी ने कहा था कि भारत की रिफॉर्म एक्सप्रेस का प्राइमरी इंजन देश की जनसांख्यिकी, हमारी युवा पीढ़ी और हमारे लोगों का अदम्य साहस है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर पीएम मोदी ने लिखा कि 2025 हर सेक्टर में सुधारों के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण रहा है और इससे देश की विकास यात्रा को रफ्तार मिली और साथ ही विकसित भारत यात्रा के प्रयासों को बढ़ावा मिला है।

उन्होंने पोस्ट में लिखा कि 2025 को भारत के लिए एक ऐसे वर्ष के रूप में याद किया जाएगा, जब सरकार ने पिछले 11 वर्षों में हासिल की गई उपलब्धियों के आधार पर निरंतर राष्ट्रीय मिशन के रूप में सुधारों पर ध्यान केंद्रित किया। हमने संस्थानों का आधुनिकीकरण किया, शासन व्यवस्था को सरल बनाया और दीर्घकालिक, समावेशी विकास की नींव को मजबूत किया।

इन सुधारों का उद्देश्य नागरिकों को गरिमापूर्ण जीवन जीने में सक्षम बनाना, उद्यमियों को आत्मविश्वास के साथ इनोवेशन करने में सक्षम बनाना और संस्थानों को स्पष्टता और विश्वास के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करना है।

--आईएएनएस

[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]


[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]


[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]